Advertisement

डेब्यू के बाद, 6 साल में सिर्फ दूसरी 'नॉर्मल' फिल्म में आ रही हैं जाह्नवी कपूर, ओटीटी ने बना दिया स्टार

जाह्नवी कपूर ने 'धड़क' (2018) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी दूसरी थिएट्रिकल रिलीज ही 'रूही' (2021) थी. मगर कोविड के चलते इस फिल्म को पूरा चांस नहीं मिला. यानी कायदे से, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जाह्नवी की दूसरी ही प्रॉपर और नॉर्मल थिएट्रिकल रिलीज है. सवाल ये है कि फिर जाह्नवी का स्टारडम कैसे बना?

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

एक नए शुक्रवार के साथ, थिएटर्स में नई फिल्म पहुंच चुकी है. जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज होने के साथ ही थिएटर्स में धमाल मचाना शुरू कर चुकी है. फिल्म को रिव्यू तो पॉजिटिव मिले ही हैं और सिनेमा लवर्स डे के 99 रुपये वाले टिकट ने फिल्म को पहले ही दिन थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ भी दिलवा दी है. 

Advertisement

मगर ऐसा नहीं है कि ये कमाल सिर्फ सस्ते टिकट का ही है. बल्कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म के लिए माहौल बनना शुरू हो गया था. बाद में फिल्म के गानों और जमकर हुए प्रमोशन ने भी जनता को थिएटर्स तक लाने में मेहनत की है. 

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'मिस्टर एंड मिसेज माही' के लीड स्टार्स में राजकुमार राव तो इंडस्ट्री में ठीकठाक लंबा समय बिता चुके हैं. उनके नाम कई दमदार किरदार और चर्चित फिल्में हैं. मगर 2010 में डेब्यू करने वाले राजकुमार के मुकाबले. उनकी कोस्टार जाह्नवी का एक्सपीरियंस आधा भी नहीं है. मगर फिर भी फिल्म देखने की वजहों में सिर्फ राजकुमार ही नहीं, जाह्नवी का नाम भी शामिल है. उनके नाम के साथ स्टारडम वाला एक असर अपने आप आ जाता है, लेकिन अगर आपने ध्यान दिया हो, तो थिएटर्स में ये जाह्नवी की सिर्फ दूसरी ही 'नॉर्मल' रिलीज है. 

Advertisement

6 साल में, बड़े पर्दे पर जाह्नवी की सिर्फ तीसरी रिलीज 
जाह्नवी कपूर ने 'धड़क' (2018) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ईशान खट्टर के साथ उनकी पहली फिल्म, 74 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हिट साबित हुई थी. लेकिन फिल्म में जाह्नवी के काम को बहुत ज्यादा तारीफ नहीं मिली थी. जनता ने उन्हें बॉलीवुड लेजेंड श्रीदेवी की बेटी की तरह ज्यादा देखा. 

इससे पहले कि जनता को बड़े पर्दे पर दोबारा जाह्नवी की परफॉरमेंस देखने का मौका मिले, कोविड के कहर का असर शुरू हो गया. उनकी दूसरी थिएट्रिकल रिलीज राजकुमार के साथ ही 'रूही' थी. 'स्त्री' के हॉरर यूनिवर्स वाली ये फिल्म फरवरी 2021 में जब रिलीज हुई, तभी कोरोना की सेकंड वेव का प्रकोप शुरू हो गया. वैसे तो इस फिल्म को रिव्यू भी बहुत खास नहीं मिले थे, मगर ये कहा जा सकता है कि कोविड के चलते इसे चांस भी पूरा नहीं मिला. यानी कायदे से, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जाह्नवी की दूसरी ही प्रॉपर और नॉर्मल थिएट्रिकल रिलीज है. सवाल ये है कि फिर जाह्नवी का स्टारडम कैसे बना?

ओटीटी स्टार जाह्नवी कपूर 
'धड़क' के बाद जाह्नवी सीधा 2020 में आई नेटफ्लिक्स की हॉरर एंथोलॉजी सीरीज 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आईं. जोया अख्तर की कहानी में, विजय वर्मा के साथ उनके काम ने लोगों का ध्यान खींचा. उनके इस किरदार में लोगों को पहली बार दिखा कि उनके एक्टिंग टैलेंट में भी दम है. 

Advertisement
'घोस्ट स्टोरीज' में विजय वर्मा, जाह्नवी कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इसके बाद वो 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' (2020) एयर फोर्स पायलट के रोल में दिखीं और फिल्म के साथ-साथ उनकी परफॉरमेंस को भी मोस्टली पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद आई 'गुड लक जेरी' (2022) में जाह्नवी की परफॉरमेंस ने क्रिटिक्स का खूब दिल जीता. उनकी अगली ओटीटी रिलीज 'मिली'के रिव्यू तो मिलेजुले रहे, मगर जाह्नवी की परफॉरमेंस को एक बार फिर खूब तारीफें मिलीं. 

पिछले साल वरुण धवन के साथ उनकी ओटीटी रिलीज 'बवाल' को अच्छे रिव्यू नहीं मिले, मगर दोनों एक्टर्स की परफॉरमेंस में एफर्ट को नोटिस किया गया. 'धड़क' और 'रूही' के अलावा, जाह्नवी के पांच प्रोजेक्ट्स ने उन्हें जनता से तारीफ तो दिलाई ही. इन प्रोजेक्ट्स से जुड़े प्रमोशन अपीयरेंस, इंटरव्यूज और कवरेज ने उन्हें लगातार जनता की नजरों में बनाए रखा. 

'गुड लक जेरी' में जाह्नवी कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अगर गौर से सोचा जाए तो जाह्नवी भले पिछले 6 साल में बस तीसरी बार बड़े पर्दे पर आ रही हों, मगर जनता की नजरों में वो लगातार बनी रहीं. ऊपर से उनके इंटरव्यू मोमेंट्स में जनता को एक स्टारकिड की तरह ग्रांटेड लेने वाला फील नहीं, बल्कि एक ईमानदार एक्ट्रेस और एक नॉर्मल यंग लड़की वाला फील दिखा. जाह्नवी की ये इमेज उनके स्टारडम का सेंटर है. और यही वजह है कि लोग उन्हें फिर से बड़े परदे पर देखने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

'मिस्टर एंड मिसेज माही' के रिव्यू और जनता का ओपिनियन जैसा नजर आ रहा है, जाह्नवी को बड़े पर्दे पर इस बार खूब पसंद किया जा रहा है. वो उन चुनिन्दा एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें ओटीटी प्रोजेक्ट्स ने स्टार बनाया है. अब जाह्नवी जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' जैसे बड़े पैन इंडिया प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. अगर ये फिल्म चल पड़ी, तो जाह्नवी सीधा बॉलीवुड की टॉप लिस्ट का दरवाजा खटखटाने लगेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement