Advertisement

जब जाह्नवी कपूर ने मांगा खाना, चलाया ऑटो, एडवेंचरस है श्रीदेवी की बेटी

जाह्नवी कपूर के बारे में उनके साथी कलाकारों के इंटरव्यू से ऐसी इमेज बनती है कि वो एक बहुत प्रोटेक्टेड लड़की हैं. 'कॉफी विद करण 7' में करण जौहर ने भी बताया कि उनके पिता बोनी कपूर हमेशा फोन कर के उनकी खोज खबर लेते रहते हैं. लेकिन क्या जाह्नवी सच में इतनी प्रोटेक्टेड रहती हैं?

जान्हवी कपूर जान्हवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) ने 2018 में बॉलीवुड में कदम रखा था. श्रीदेवी की बेटी होने के नाते उनपर अच्छा परफॉर्म करने का प्रेशर भी बहुत था मगर उन्होंने इससे बचते हुए पहली ही फिल्म में अपने काम से जनता को इम्प्रेस किया.

'धड़क' को रिलीज हुए अब 4 साल पूरे हो गए हैं और हाल ही में सामने आए 'गुड लक जेरी' के ट्रेलर में लोगों का दिल जीत रही हैं. 25 साल की जाह्नवी को लेकर एक परसेप्शन रहता है, कि वो बहुत प्रोटेक्टेड सी लड़की हैं.

Advertisement

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी कुछ साल पहले 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) पर जाह्नवी के बारे में जो कुछ बताया था उससे उनकी ये इमेज और मजबूत हो गई. लेकिन पिछले कुछ समय में जाह्नवी का सोशल मीडिया और उनके बारे में आ रहीं खबरों में जो बदलाव आया है, उससे पता चलता है कि वो इतना ज्यादा भी पापा की नजर में रहने वाली प्रिंसेस नहीं हैं. वो भरपूर एडवेंचरस हैं और हाल ही में 'कॉफी विद करण 7' पर ये बात पक्की हो गई. 

केदारनाथ में खड़े पहाड़ पर ट्रेकिंग 

शो पर जाह्नवी के साथ आईं सारा अली खान ने बताया कि जब दोनों साथ में ट्रिप पर केदारनाथ गए थे तो क्या हुआ था. जाह्नवी ने सलाह दी कि केदारनाथ से भैरवनाथ तक जिस पक्के रास्ते से सब जाते हैं उससे न चलकर पहाड़ पर ट्रेक कर के ऊपर चला जाए.

Advertisement

सारा ने बताया, "वहां 85 डिग्री की चढ़ाई थी, सिर्फ पत्थरों पर और जाह्नवी ने कहा चलो इधर से चढ़ते हैं." सारा ने कहा कि एक पॉइंट पर उन्हें लगा कि वो हिलते डुलते पत्थरों के कारण फिसलकर गिर जाएंगी. 

जान्हवी कपूर और सारा अली खान

वो तो शुक्र है कि 3० मिनट फंसे रहने के बाद, सारा के ड्राईवर ने उन्हें फंसा हुआ देख लिया और स्पेशल फोर्सेज की मदद से उन्हें ऊपर खिंचवाया. 

वरुण के लिए अनजान लोगों से मांगा खाना

जाह्नवी के साथ फिल्म बवाल में काम कर रहे वरुण धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कैसे उनकी मदद की. वरुण ने बताया कि शूट के दौरान वो एक ऐसी जगह फंस गए जहां खाना नहीं था. लेकिन जाह्नवी ने वहां के एक लोकल के घर जाकर हाथ जोड़कर वरुण के लिए खाना मांग लिया. वरुण ने बताया था कि वो जाह्नवी को बस खड़े होकर देखते रह गए थे.

चलाने लगी थीं ऑटो रिक्शा

जाह्नवी के फैन्स तब हैरान रह गए जब एक वीडियो में वो ऑटो रिक्शा चलाती नजर आईं. पंजाब में अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' के शूट के बीच जब जाह्नवी को ब्रेक मिला तो वो सड़क पर निकल पड़ीं और ये कारनामा कर डाला. वीडियो में ऑटो रिक्शा चलातीं जाह्नवी बहुत खुश दिख रही हैं. 

Advertisement

जाह्नवी की नेटफ्लिक्स फिल्म 'गुड लक जेरी' का ट्रेलर हाल ही में सामने आया है और फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी. इसके अलावा अक्टूबर में राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी रिलीज होनी है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement