Advertisement

RRR स्टार जूनियर एनटीआर संग काम कर रहीं जाह्नवी कपूर, बताया कैसे पूरा हुआ ड्रीम साउथ डेब्यू का सपना

जाह्नवी कपूर ने बताया कि वो जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. डायरेक्टर Koratala Siva इस एक्शन फिल्म को बना रहे हैं, जिसमें जाह्नवी को अलग अवतार में देखा जाएगा. 'एनटीआर 30' में जूनियर एनटीआर संग काम करने को लेकर जाह्नवी ने कहा कि एक्टर के चार्म से वो मंत्रमुग्ध हो गई हैं.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

फिल्म RRR से देश और दुनियाभर के दिलों पर राज करने वाले एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ कौन काम नहीं करना चाहता. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर वो लकी गर्ल हैं, जिन्हें सच में ये मौका मिल गया है. जाह्नवी और जूनियर एनटीआर साथ मिलकर फिल्म 'एनटीआर 30' में काम करने जा रहे हैं. ये एक्ट्रेस की ड्रीम डेब्यू फिल्म है. शनिवार को हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में जाह्नवी कपूर ने शिरकत की और बताया कि कैसे उनका ये सपना पूरा हुआ.

Advertisement

जूनियर एनटीआर के साथ काम करने को उत्साहित जाह्नवी

इवेंट में जाह्नवी कपूर ने बताया कि वो जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. डायरेक्टर Koratala Siva इस एक्शन फिल्म को बना रहे हैं, जिसमें जाह्नवी को अलग अवतार में देखा जाएगा. 'एनटीआर 30' में जूनियर एनटीआर संग काम करने को लेकर जाह्नवी ने कहा कि एक्टर की चार्म से वो मंत्रमुग्ध हो गई हैं.

जाह्नवी कहती हैं, 'मैं सही में दिन गिन रही हूं जब मुझे उनके साथ काम करने को मिलेगा. मैं अपने डायरेक्टर को रोज मैसेज करती हूं. जूनियर एनटीआर के साथ काम करना मेरा सपना रहा है. मैंने RRR को हाल ही में दोबारा देखा है. उनका चार्म इतना ज्यादा है. मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियों में से एक उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना है.'

Advertisement

कैसे मिला फिल्म में काम?

एक्ट्रेस ये भी कहती हैं कि उन्होंने RRR स्टार के साथ काम करने के लिए दुआएं मांगी थीं. जाह्नवी कहती हैं, 'मैंने इसमें मैनिफेस्ट किया है. मैंने दुआ मांगी है. मैं हर इंटरव्यू में कहती थी कि मुझे एनटीआर सर के साथ काम करना है. ये पहली फिल्म है, जो ऐसा करने से मुझे मिली है. मैं विश्वास करती हूं कि आप ब्रह्मांड में जो चीज देते हो, वो आपके पास वापस आती है. मैंने हमेशा सकारात्मक रहना और अपना काम करना सीखा है. अंत में यही मायने रखता है.'

भंसाली को किए थे जाह्नवी ने मैसेज

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में जाह्नवी कपूर ने ये भी बताया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली से काम मांगा था. उन्होंने खुलासा किया, 'मैंने संजय सर को कई बार मैसेज किया है कि सिर मैं ऑडिशन दे देती हूं. प्लीज मुझे एक बार मिल लो. इसमें कोई ईगो की बात नहीं है. हम सब यहां काम के लिए आए हैं. काम की भूख में इंसान कुछ भी कर सकता है. मुझे नहीं लगता मैं दूसरों से बेहतर हूं. मैं नहीं कह सकती कि हां मैं इंतजार कर रही हूं, वो लोग आएं मेरे पास. मैं काम की भूखी हूं और मुझे इन लोगों के साथ काम करना है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement