Advertisement

Janhvi Kapoor के बाथरूम में नहीं है लॉक, किस डर से श्रीदेवी बंद नहीं करने देती थीं दरवाजा?

जाह्नवी कपूर ने अब अपनी मॉम श्रीदेवी के घर की झलक दिखाई, जिसे उन्होंने खरीदा था. जाह्नवी ने श्रीदेवी के ड्रीम हाउस की झलक दिखाते हुए फैंस संग कई इंटरेस्टिंग स्टोरीज भी शेयर कीं. जाह्नवी ने बताया कि उनके रूम के बाथरूम के दरवाजे में लॉक ही नहीं है.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

जॉह्नवी कपूर बॉलीवुड की टॉप राइजिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जाह्नवी का स्वैग और स्टाइल स्टेटनमेंट भी चर्चा में रहता है. एक्टिंग की फील्ड में जाह्नवी काफी अच्छा कर रही हैं. उनके पास कई बिग प्रोजेक्ट्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाह्नवी कपूर को श्रीदेवी और बोनी कपूर ने एक प्रिंसेस की तरह पाला है. वे सबकी लाडली रही हैं. 

Advertisement

इस चीज के खिलाफ थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी तो अब हमारे बीच नहीं रहीं. लेकिन जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी मां को याद करती रहती हैं. जाह्नवी ने अब अपनी मॉम श्रीदेवी के पहले घर की झलक दिखाई, जिसे उन्होंने खरीदा था. जाह्नवी ने श्रीदेवी के ड्रीम हाउस की झलक दिखाते हुए फैंस संग कई इंटरेस्टिंग स्टोरीज भी शेयर कीं. 

जाह्नवी कपूर ने अपने मास्टर बेडरूम का टूर भी कराया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाह्नवी कपूर के रूम के बाथरूम के दरवाजे में लॉक ही नहीं है. फैंस भी ये जानकर हैरान रह गए. जाह्नवी ने इसका कारण बताते हुए कहा- मुझे याद है कि मां ने मेरे रूम के बाथरूम में लॉक लगाने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें इस बात का डर था कि मां बाथरूम में जाकर लड़कों से बातें करूंगी. इसलिए मुझे अपने बाथरूम में लॉक लगाने की परमिशन नहीं थी. मेरे बाथरूम में अभी भी लॉक नहीं है. 

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने सीक्रेट रूम की झलक भी फैंस को दिखाई, जिसके बारे में उन्हें भी कोई आइडिया नहीं था. इसके अलावा जाह्नवी ने बताया कि उस घर में उनका सबसे फेवरेट कॉर्नर कौन सा है. जाह्नवी के फेवरेट प्लेस की दीवार पर उनके परिवार के कई सारे फोटोग्राफ लगे हैं. जाह्नवी ने कहा- ये एक यादों की दीवार है. ये दीवार बनाने का मॉम का आइडिया था. 

इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी

जाह्नवी की बात करें तो वो अपने करियर में काफी अच्छा काम कर रही हैं. जाह्नवी हाल ही में फिल्म मिली में नजर आईं. वे अब जल्द ही वरुण धवन संग बवाल में नजर आएंगी. जाह्नवी की ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. जाह्नवी मिस्टर एंड मिसेस माही में भी काम कर रही हैं. वैसे जाह्नवी कपूर आपको कितनी पसंद हैं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement