Advertisement

जाह्नवी कपूर ने शेयर की फोटो, यूजर्स ने कहा- सस्ती काइली जेनर

जाह्नवी ने तीन फोटोज शेयर की हैं. हर फोटो के साथ उनका भाव अलग है. पहली तस्वीर में वे परेशान होती दिख रही हैं, दूसरी में कैमरे की तरफ नॉर्मल पोज दे रही हैं और तीसरी तस्वीर में जाह्नवी ने सिर दर्द का एक्सप्रेशन दिखाया है.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

जाह्नवी कपूर सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. अब उनकी लेटेस्ट फोटो फैंस का ध्यान खींच रही है. इन फोटोज में जाह्नवी वर्क फ्रॉम होम को लेकर फेस एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. उनकी इन फोटोज को देख कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना अमेर‍िकन मॉडल काइली जेनर से कर दी है. 

Advertisement

जाह्नवी इन तस्वीरों में लैपटॉप के सामने व्हाइट जैकेट पहने फुल मेकअप किए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने आंखों में डार्क मेकअप और न्यूड लिपस्ट‍िक लगा रखी है. इस फुल मेकअप लुक में वे वर्क फ्रॉम होम मूड दिखाते हुए परेशानी वाला फेश‍ियल एक्सप्रेशन दे रही हैं. उन्होंने हाथ में कॉफी ले रखी है. जाह्नवी ने तीन फोटोज शेयर की हैं. हर फोटो के साथ उनका भाव अलग है. 

जाह्नवी कपूर इंस्टाग्राम
जाह्नवी कपूर इंस्टाग्राम

कुछ ऐसा है जाह्नवी का एक्सप्रेशन

पहली तस्वीर में वे परेशान होती दिख रही हैं, दूसरी में कैमरे की तरफ नॉर्मल पोज दे रही हैं और तीसरी तस्वीर में जाह्नवी ने सिर दर्द का एक्सप्रेशन दिखाया है. उन्होंने अपनी इन फोटोज को शेयर कर लिखा- 'उन्होंने कहा कि वर्क फ्रॉम होम में मजा आएगा'. इस कैप्शन के साथ उन्होंने चिढ़ा हुआ इमोजी शेयर किया है. 

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

यूजर्स ने क‍िए ऐसे कमेंट 

जाह्नवी की इन वर्क फ्रॉम होम मूड वाली फोटोज से यूजर्स भी सहमत नजर आए. एक यूजर ने लिखा- ये मेरा हमेशा का मूड है. वहीं एक यूजर ने उन्हें सस्ती काइली जेनर तक कह दिया है. कई यूजर्स ने जाह्नवी की तारीफ भी की है. कुछ ने उन्हें किम कर्दाश‍ियन की फर्स्ट कॉपी भी कहा है. एक यूजर ने तो उन्हें भूत भी कह दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement