Advertisement

ब्रेकअप के बाद फिर साथ दिखे जाह्नवी कपूर-शिखर पहाड़िया, होने लगी अफेयर की चर्चा

सोशल मीडिया के दौर में स्टार्स कहीं भी जाएं, फैंस की नजरों से नहीं छिप सकते हैं. जाह्नवी और शिखर के केस में भी ऐसा ही है. दोनों को एक इवेंट में साथ स्पॉट किया गया. जाह्नवी और शिखर को साथ देख कर फैंस थोड़ा कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.

शिखर पहाड़िया, जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया, जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

बॉलीवुड डीवा जाह्नवी कपूर आज कल अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में 'मिली' एक्ट्रेस एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग नजर आईं. शिखर पहाड़िया और जाह्नवी साथ क्या दिखे, हर ओर इनके अफेयर का जिक्र होने लगा. अब जब जाह्नवी और शिखर की इतनी बातें हो रही हैं, तो आपको बता देते हैं कि इनके साथ दिखने पर इतनी चर्चा क्यों हो रही है.

Advertisement

जाह्नवी-शिखर आए साथ
सोशल मीडिया के दौर में स्टार्स कहीं भी जाएं, फैंस की नजरों से नहीं छिप सकते हैं. जाह्नवी और शिखर के केस में भी ऐसा ही है. दोनों को एक इवेंट में साथ स्पॉट किया गया. जाह्नवी और शिखर को साथ देख कर फैंस थोड़ा कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इनका रिलेशनशिप स्टेटस है क्या. 

ये बात दिल्ली के एक इवेंट की है. इवेंट में जाह्नवी वाइट शॉर्ट ड्रेस में बला की खूबसूरत लगीं, तो शिखर ब्लैक क्लासी कॉम्बो में काफी हैंडसम दिखे. इनका रिश्ता क्या है. वो पता नहीं. पर हां दोनों साथ में बेहद कमाल लग रहे थे. हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब इनके अफेयर की खबरें उड़ रही हैं. जाह्ववी कुछ समय पहले मालदीव वेकेशन के लिये पहुंची थीं. एक तरफ जाह्ववी ने वेकेशन की तस्वीर पोस्ट की. वहीं दूसरी ओर शिखर ने भी इंस्टा पोस्ट शेयर करके फैंस को हिंट दे दी. जाह्ववी-शिखर की फोटोज देखने के बाद लोगों को शक होने लगा कि ये साथ में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. 

Advertisement

ब्रेकअप के बाद फिर हुआ प्यार 
शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बात का खुलासा करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में हुआ था. बातचीत के दौरान करण ने बताया था कि जाह्नवी और सारा अली खान दो भाईयों को डेट कर रही हैं. ये भाई एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. करण ने इतना कहा भर था कि फैंस ने पहचान लिया कि ये भाई शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया हैं. 

रिपोर्ट्स हैं कि जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया है. वहीं अब एक बार फिर इनके अफेयर की बातें होने लगी हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement