
फिल्म धड़क से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर खूबसूरत अभिनेत्रियों में से हैं. वे फिलहाल अपने दोस्त संग मालदीव में हैं, जहां से वे अपना पल-पल फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस अपने किरदार के साथ-साथ फैशन सेंस को भी काफी मेंटेन रखती हैं. जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी सिंपल और ब्यूटीफुल लग रही हैं. पिक्चर में जाह्नवी ने व्हाइट ब्रालेट और ऑरेंज शॉर्ट्स कैरी किए हुए हैं. इस आउटफिट में उनका ग्लैमरस लुक साफ नजर आ रहा है. जाह्नवी के इस आउटफिट की कीमत 4 हजार रुपये है.
जाह्नवी के इस लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने आउटफिट के साथ ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और एक नेकलेस पहना हुआ है. जाह्नवी ने इस लुक के साथ बेहद ही लाइट मेकअप और अपने बालों को खुला रखा हैं. बात करें वायरल हो रही तस्वीर की तो जाह्नवी द्वारा पहना गया ब्रालेट OOKIOH की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
जानें ड्रेस की कीमत
अगर आप भी जाह्नवी जैसे आउटफिट को पहनकर मालदीव जैसी जगह पर एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आप भी इसे अपनी वार्डरॉब में रख सकते हैं. उनकी इस ब्रालेट की सही कीमत 4,334 है. जाह्नवी का ये आउटफिट काफी आरामदायक है. तस्वीरों में देखा जा सकता है एक्ट्रेस इस आउटफिट में रिलैक्स करती दिखाई दे रही हैं. जाह्नवी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं और साथ में प्रतिक्रियां भी.
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर को पिछली बार फिल्म 'रूही' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी थे. एक्ट्रेस जल्द ही कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ फिल्म 'दोस्ताना 2' में दिखाई देंगी. आपको बता दें इन सबके अलावा वह फिल्म 'गुड लक जेरी' में भी काम कर रही हैं.