Advertisement

Janhvi Kapoor के हाथ में फिर लगी चोट, यूजर्स बोले- कहीं इसका घरवालों से झगड़ा तो नहीं

जाह्नवी कपूर को पिलाटे स्टूडियो के बाहर स्लिंग आर्म के साथ देखा गया. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर व्हाइट टैंक टॉप और नियॉन ग्रीन जॉगर शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं. वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स और जाह्नवी कपूर के फैंस चिंता जता रहे हैं. कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो मजे लेने में लगे हैं. 

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • जाह्नवी का टूटा हाथ?
  • फैंस ने पूछा हाल
  • ट्रोल्स उड़ा रहे मजाक

लगता है जाह्नवी कपूर इन दिनों मुश्किल समय से गुजर रही हैं. उन्हें अक्सर अपने पिलाटे स्टूडियो और जिम के बाहर देखा जाता है. यहां जाह्नवी पैपराजी के लिए पोज भी करती हैं. हालांकि अब जाह्नवी कपूर के हाथ में चोट लग गई है. जाह्नवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके हाथ को एक स्लिंग में देखा जा सकता है. 

Advertisement

क्या टूट गया है जाह्नवी का हाथ?

जाह्नवी कपूर को अपने पिलाटे स्टूडियो के बाहर स्लिंग आर्म के साथ देखा गया. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर व्हाइट टैंक टॉप और नियॉन ग्रीन जॉगर शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं. वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स और जाह्नवी कपूर के फैंस चिंता जता रहे हैं. कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो मजे लेने में लगे हैं. 

एक फैन ने कमेंट किया, 'हाथ पर क्या हुआ जी?' एक यूजर ने जाह्नवी को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ये हमेशा अपना हाथ तोड़ती है. कहीं इसका झगड़ा तो नहीं होता घरवालों से.' एक और ने लिखा, 'हाथ टूटा है जिम कैसे किया?' एक और यूजर ने लिखा, 'ये हमेशा गिरती पड़ती रहती है.'

Dinesh Karthik संग Janhvi Kapoor ने की क्रिकेट प्रैक्टिस, Mr And Mrs Mahi की तैयारी में जुटीं एक्ट्रेस

Advertisement

वैसे ये पहली बार नहीं है जब जाह्नवी कपूर को चोट लगी है. इससे कुछ समय पहले भी जाह्नवी कपूर को आर्म स्लिंग के साथ देखा गया था. तब पैपराजी ने जाह्नवी का हाल चाल लेने की कोशिश की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया था. तब कई यूजर्स ने उन्हें अकड़ू कहा था.

इन फिल्मों में आएंगी नजर 

जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह गुड लक जेरी और मिस्टर एंड मिसेज माही में काम कर रही हैं. मिस्टर एंड मिसेज माही में जाह्नवी एक क्रिकेटर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. उन्होंने कुछ समय पहले क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के साथ प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement