Advertisement

जाह्नवी कपूर ने गांधी-अंबेडकर पर की बात, फैंस हुए सरप्राइज, बोले- ब्यूटी विद ब्रेन

अक्सर यही होता है कि कोई सेलिब्रिटी किसी शो या इंटरव्यू में जाकर अपनी जिंदगी या प्रोजेक्ट पर बात करता है. लेकिन इस मामले में जाह्नवी कपूर ने हर किसी को अपनी बात से हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में दलित समाज, गांधी और भीमराव अंबेडकर पर बात की.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:24 AM IST

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म और शो पर उन्हें शिरकत करते देखा जा रहा है. अक्सर यही होता है कि कोई सेलिब्रिटी किसी शो या इंटरव्यू में जाकर अपनी जिंदगी या प्रोजेक्ट पर बात करता है. लेकिन इस मामले में जाह्नवी कपूर ने हर किसी को अपनी बात से हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में दलित समाज, गांधी और भीमराव अंबेडकर पर बात की.

Advertisement

जाह्नवी ने की गांधी-अंबेडकर पर बात

द लल्लनटॉप संग बातचीत में जाह्नवी कपूर ने अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अंबेडकर और गांधी के बीच डिबेट देखना बहुत दिलचस्प होगा.' इस होस्ट बोले- पूना पैक्ट के पहले क्या बातें हुईं उनके बीच. जाह्नवी ने आगे कहा, 'और उनके बीच बस एक डिबेट कि वो किस चीज के साथ खड़े हैं. और कैसे... अंबेडकर साहब के व्यूज और गांधी साहब के व्यूज कैसे बदलते रहे एक टॉपिक को लेकर. कैसे उन्होंने एक दूसरे को प्रभावित किया. कैसे दोनों ने मदद की... इतनी मदद की है हमारे समाज की मुझे लगता है कि तो उन्हें सुनना बहुत दिलचस्प होगा. 

इंटरव्यू के होस्ट ने कहा कि दलित समाज को लेकर गांधी का व्यू और अंबेडकर का व्यू काफी अलग-अलग थे. ऐसे में पॉलिटिकल साइंस की क्लास में अभी भी इस बारे में डिबेट होती है. दोनों के व्यू काफी अलग थे. इसपर जाह्नवी कपूर ने जवाब दिया, 'हां, उनके व्यू काफी अलग थे. मुझे लगता है कि अंबेडकर शुरुआत से ही काफी क्लियर और कठोर थे. लेकिन गांधी के व्यू विकसित होते रहे. जातिवाद की जो समस्या है हमारे समाज में उसके बारे में एक थर्ड पर्सन पॉइंट ऑफ व्यू से जानकारी लेना और उसे जीने में बहुत फर्क है, बहुत अंतर है.'

Advertisement

जाह्नवी से पूछा गया कि जब आप लोग स्कूल में होते थे तब इन सब चीजों के बारे में बात होती थी कभी? जाह्नवी ने कहा, 'मेरे स्कूल में तो नहीं. मेरे घर में भी कभी कास्ट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.'

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जाह्नवी कपूर के इस भारी-भरकम टॉपिक पर बात करने और अपना ओपिनियन रखने से मानो सोशल मीडिया पर सभी का दिमाग फट गया है. इंटरव्यू के होस्ट भी एक्ट्रेस की बात सुनकर काफी सरप्राइज नजर आए. उन्होंने कहा कि वो जाह्नवी से ऐसी बात की उम्मीद नहीं कर रहे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही है. यूजर्स ने जाह्नवी को 'ब्यूटी विद ब्रेन' बता दिया है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को रिलीज होने वाली है. इसमें एक्ट्रेस को राजकुमार राव संग रोमांस करते देखा जाएगा. मूवी के डायरेक्टर शरण शर्मा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement