Advertisement

Maths को लेकर ये क्या बोल गईं Janhvi Kapoor? सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

मीडिया संग बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर ने कहा, "मुझे यह प्वॉइंट समझ में ही नहीं आता है. आजतक मैंने अल्जेब्रा का इस्तेमाल किया ही नहीं है तो इतना क्यों मैंने सिर तोड़ा? मुझे इसके पीछे का प्वॉइंट समझ ही नहीं आया. इतिहास और लिटरेचर, दोनों ही आपको कल्चर्ड ह्यूमन बनाते हैं. मैथ्स तो आपको खराब करती है.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आजकल अपनी आगामी फिल्म 'गुड लक जेरी' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया संग बातचीत में कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों के गले के नीचे नहीं उतरा. अब इसी बात के लिए एक्ट्रेस को सभी ट्रोल कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक कॉमेंट कर उनके मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के इन्हीं कॉमेंट्स का तांता लग गया है. 

Advertisement

जाह्नवी ने दिया स्टेटमेंट
मीडिया संग बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर ने कहा, "मुझे यह प्वॉइंट समझ में ही नहीं आता है. आजतक मैंने अल्जेब्रा का इस्तेमाल किया ही नहीं है तो इतना क्यों मैंने सिर तोड़ा? मुझे इसके पीछे का प्वॉइंट समझ ही नहीं आया. इतिहास और लिटरेचर, दोनों ही आपको कल्चर्ड ह्यूमन बनाते हैं. मैथ्स तो आपको खराब करती है. पिछड़ी बुद्धि का बनाती है."

जाह्नवी कपूर का यह स्टेटमेंट लोगों के गले के नीचे नहीं गया. ऐसे में एक्ट्रेस को उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'ये लोग कितने मंदबुद्धि होते हैं. इनके तो इंटरव्यू देखकर सच में गुस्सा आता है.' एक और यूजर ने कहा, 'अल्जेब्रा क्लास 9 में था. इसका तो इतिहास भी खराब है.' एक तीसरे यूजर ने कहा, 'यह क्या बोल रही है. दिमाग और मुंह का कनेक्शन कट हो गया है लगता है.'

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर, दीपक डोब्रियाल, नीरज सूद, मीता विशिष्ट और अन्य कलाकारों के साथ फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आने वाली हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने संभाला है. फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी. जाह्नवी कपूर अपने पापा बोनी कपूर संग पहली बार फिल्म में काम करने जा रही हैं. मूवी का नाम है 'मिली'. इसके साथ ही जाह्नवी  'मिस्टर एंड मिसेज माही' की भी शूटिंग कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement