Advertisement

जन्माष्टमी के मौके पर प्रभास की Radhe Shyam का नया पोस्टर रिलीज, दिखा रोमांटिक अंदाज

नए पोस्टर में प्रभास एक खूबसूरत टक्सीडो में नजर आ रहे हैं तो वहीं पूजा हेगड़े एक बेहद खूबसूरत ब्लू बॉल गाउन पहना है. यह पोस्टर किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रहा है. पोस्टर में पूजा पियानो बजा रही हैं और प्रभास उन्हें देख खुश हो रहे हैं.  

पूजा हेगड़े, प्रभास पूजा हेगड़े, प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • सामने आया राधे श्याम फिल्म का नया पोस्टर
  • प्रभास और पूजा हेगड़े दिखेंगे साथ
  • फिल्म के रिलीज होने का है फैंस को इंतजार

सुपरस्टार प्रभास की पैन इंडिया रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'राधे श्याम' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में अब जन्माष्टमी के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने फैंस को ट्रीट दी है. फिल्म 'राधे श्याम' का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है.  

नए पोस्टर में प्रभास-पूजा हुए रोमांटिक

Advertisement

नए पोस्टर में प्रभास एक खूबसूरत टक्सीडो में नजर आ रहे हैं तो वहीं पूजा हेगड़े एक बेहद खूबसूरत ब्लू बॉल गाउन पहना है. यह पोस्टर किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रहा है. पोस्टर में पूजा पियानो बजा रही हैं और प्रभास उन्हें देख खुश हो रहे हैं.  

शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत को भेजा 'दिलचस्प' मैसेज, सामने आई फोटो

अलग अवतारों में दिखेंगे एक्टर्स

राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित बहुभाषी प्रेम कहानी 'राधे श्याम' 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित है. इस फिल्म को इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है. इसमें आपको प्रभास और पूजा पहले कभी न देखे गए अवतारों में दिखाई देंगे. 

निर्देशक राधा कृष्ण कुमार कहते हैं, "हमने बहुत मेहनत की है और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि हम दर्शकों को एक ऐसा नाटकीय अनुभव दें जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे. राधे श्याम 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में आएगी और हम जन्माष्टमी जैसे खास दिन पर फिल्म का यह पोस्टर पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं." 

Advertisement

मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं श्रुति हासन, शेयर कीं Unseen थ्रोबैक फोटोज

राधे श्याम एक बहुभाषी फिल्म होगी और राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित, गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की जाएगी. राधे श्याम फिल्म के अलावा प्रभास फिल्म आदिपुरुष में भी काम कर रहे हैं. यह फिल्म रामायण से प्रेरित है, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और कृति सेनन नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement