Advertisement

Janmashtami Best Bollywood Songs: 'राधा कैसे ना जले...' से लेकर इन बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा है दही हांडी का त्योहार

Krishna Janmashtami 2022: इस मौके पर बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने शुमार किए जाते रहे हैं, जो जब तब इन मौकों पर बज उठते हैं. लोगों के बीच ये गाने बहुत हिट हैं, जिसे सुनते ही सबके कदम थिरकने लग जाते हैं. आइये आपको बताते बॉलीवुड के वो टॉप गाने, जिन्हें इस जन्माष्टमी आप भी बजाएं और त्यौहार का पूरा मजा लें.

जन्माष्टमी के बेहतरीन गाने जन्माष्टमी के बेहतरीन गाने
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

Janmashtami 2022: भगवान कृष्ण से बॉलीवुड को खासा प्यार रहा है. अकसर ही फिल्मों एक्ट्रेस का कृष्ण से लगाव दिखाया है, तो वहीं हीरो को कृष्ण की उपाधि दी जाती है. दही हांडी के कार्यक्रम को भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिखाया जाता रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने भी शुमार किए जाते रहे हैं, जो जब तक इन मौको पर बज उठते हैं. लोगों के बीच ये गाने बहुत हिट हैं, जिसे सुनते ही सबके कदम थिरकने लग जाते हैं. आइये आपको बताते बॉलीवुड के वो टॉप गाने, जिन्हें इस जन्माष्टमी आप भी बजाएं और त्योहार का पूरा मजा लें.

Advertisement

1. गो गो गो गोविंदा: फिल्म ओह माय गॉड का ये गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. जन्माष्टी का फंक्शन हो और ये गाना ना बजे, ऐसा मुमकिन नहीं. लोगों की जुबां पर ये गाना रटा रहता है.

2. मैय्या यशोदा: पारिवारिक फिल्म हम साथ साथ हैं के इस गाने पर जब करिश्मा, सोनाली और तबू ने डांस किया था, फैंस उन्हें देखते ही रह गए थे. ये गाना अकसर ही स्कूल-कॉलिज के फंक्शन में पहली पसंद होता है.

3. राधा कैसे ना जले: फिल्म लगान का ये गाना एक आइकन माना जाता है. इस गाने पर डांडिया से लेकर हर तरह के परफॉर्मेंस दिए जाते हैं. इस गाने लिरिक्स बेहद खूबसूरत हैं, जो कृष्ण और राधा के प्यार का प्रतीक माने जाते हैं. 

4. राधे-राधे: ड्रीमगर्ल फिल्म का ये गाना सबसे नया एडिशन है. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा का गाना भगवान कृष्ण को पूरी तरह से समर्पित है. इस गाने को अपनी जन्माष्टमी प्लेलिस्ट में शामिल करना न भूलें.

Advertisement

5. वो किसना है: किसना फिल्म का ये गाना खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद मधुर भी है. ये उन गानों में से हैं जो जब जुबान पर चढ़ जाए तो भूले ना भुलाया जाए. गाने में विवेक ओबेरॉय और ईशा शरवानी हैं.

इस जन्माष्टमी आप इन गानों पर डांस परफॉर्मेंस दें या फंक्शन में बजा कर सबके साथ थिरकें. कोई कह ना सकेगा कि मजा नहीं आया. आपका त्यौहार तो हिट ही हिट होगा. हमारा ओर से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement