Advertisement

हिजाब का समर्थन नहीं करता लेकिन लड़कियों को धमकाने वाले गुंडों से पूछता हूं, ये मर्दानगी है? बोले जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा- मैं कभी बुर्का और हिजाब के फेवर में नहीं रहा. मैं अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हूं. लेकिन साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं. क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है. ये अफसोसजनक है.

जावेद अख्तर जावेद अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • हिजाब विवाद पर सेलेब्स के रिएक्शन
  • हिजाब के समर्थन में नहीं जावेद अख्तर

कर्नाटक हिजाब विवाद राजनीति से लेकर बॉलीवुड गलियारों में गूंजा हुआ है. हर जगह इसकी कड़ी निंदा हो रही है. अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का रिएक्शन सामने आया है. जावेद अख्तर ने भीड़ के लड़कियों को डराने धमकाने की निंदा की है. जावेद अख्तर ने इस घटना पर कठोर प्रतिक्रिया दी है. 

जावेद अख्तर ने क्या लिखा?

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा- मैं कभी बुर्का और हिजाब के फेवर में नहीं रहा. मैं अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हूं. लेकिन साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं. क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है. ये अफसोसजनक है.

Advertisement

Naagin 6 के लिए Ekta Kapoor ने 55 एक्ट्रेसेज का लिया था ऑडिशन? बताया सच
 

सेलेब्स ने की हिजाब विवाद की निंदा

जावेद अख्तर से पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हिजाब विवाज की निंदा की है. इनमें स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा, कमल हासन, ओनिर का नाम शामिल है. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में इस घटना को शर्मनाक बताया था. उन्होंने हिजाब पहनी हुई लड़की को घेरने वालों को भेड़िया बताया. रिचा चड्ढा ने अपने लड़कों को सही शिक्षा देने की अपील की. 

पाकिस्तान में भी गूंजा हिजाब विवाद

हिजाब विवाद की गूंज पाकिस्तान में भी हो चली है. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया है. उन्होंने साफ कहा कि लड़कियों को यूं हिजाब पहकर एंट्री करने से रोकना भयावह है. मलाला ने ट्वीट कर लिखा था- हिजाब पहने हुई लड़कियों को स्कूलों में एंट्री देने से रोकना भयावह है. कम या ज्यादा कपड़े पहनने के लिए महिलाओं का वस्तुकरण किया जाता है. भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिये पर जाने से रोकना चाहिए.

Advertisement

Ranveer Singh पर चढ़ा गहराइयां फीवर, Deepika Padukone संग कार में हुए 'बेकाबू', Video

क्या है हिजाब विवाद?
कर्नाटक के कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया. जहां एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहनकर आती है. तभी छात्रों की भीड़ लड़की को ओर बढ़ती है. लड़की के सामने जय श्री राम के नारे लगाए जाते हैं तो लड़की भी अल्लाहू अकबर के नारे लगाकर जवाब देती है. ये वीडियो  सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. भीड़ का डटकर सामना करने वाली लड़की की जमकर तारीफ हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement