Advertisement

फरहान अख्तर की शादी में पापा Javed Akhtar का खास तोहफा, बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद

जावेद अख्तर ने इस खास मौके पर अपनी लिखी कव‍िता सुनाई. पापा जावेद का यूं बेटे की शादी में अपने लिखे अल्फाजों के जर‍िए भावनाओं को बयां करना, काफी अलग अंदाज रहा. उन्होंने फरहान और श‍िबानी के लिए यह कव‍िता लिखी थी.

जावेद अख्तर, श‍िबानी-फरहान और फैमिली जावेद अख्तर, श‍िबानी-फरहान और फैमिली
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • शादी के बंधन में बंधे श‍िबानी-फरहान
  • बेटे की शादी में पापा जावेद ने सुनाई कव‍िता

इंड‍ियन वेड‍िंग्स ब‍िना गानों के भला कहां पूरी होती हैं. शादी के बंधन में बंध चुके फरहान अख्तर और श‍िबानी दांडेकर के वेड‍िंग फंक्शन की शुरुआत भी काफी म्यूज‍िकल रही. हां ये अलग बात है कि फरहान ना घोड़ी चढ़े और ना ही उनकी बारात आई. पर उनकी शादी में उनके पापा जावेद अख्तर ने अपनी लिखी कव‍िता सुनाई. 

शादी में फरहान ने 'सूरज की बांहों में' गाने की धुन से एंट्री की. जिसके बाद उनके पापा और गीतकार जावेद अख्तर ने इस खास मौके पर अपनी लिखी कव‍िता सुनाई. पापा जावेद का यूं बेटे की शादी में अपने अल्फाजों के जर‍िए भावनाओं को बयां करना, काफी अलग अंदाज रहा. उन्होंने फरहान और श‍िबानी के लिए यह कव‍िता लिखी थी. जावेद अख्तर के शब्दों का जादू हमने कई गानों में महसूस किया है. अब अपने बेटे और बहू को आशीर्वाद देने का उनका ये तरीका कितना खास रहा होगा. 

Advertisement

जावेद के अलावा सिंगर शंकर महादेवन ने भी फरहान की फिल्म 'दिल चाहता है' का गाना गाया. फरहान और श‍िबानी के इस वेड‍िंग फंक्शन में शंकर महादेवन के गाने और जावेद अख्तर की कव‍िता ने चार चांद लगा दिए. शादी में शाम‍िल ऋत‍िक रोशन और फराह खान मस्ती में नाचते भी नजर आए. 

श‍िबानी-फरहान की यूनीक शादी 

श‍िबानी और फरहान ने खंडाला स्थ‍ित अपने आलीशान फार्महाउस में शादी की है. उन्होंने ना हिंदू और ना ही मुसलमान रीत‍ि-रिवाज से शादी की, बल्क‍ि उन्होंने सिंपल एंड एलीगेंट वेड‍िंग वे अपनाया. कपल ने Vows एक्सचेंज किए. सात जन्मों के साथ वाले इन वचनों के साथ ही दोनों मैर‍िड कपल बन चुके हैं. कपल की वेड‍िंग फोटोज सामने आ चुकी हैं. लोग बधाईयां दे रहे हैं. शादी के वीड‍ियोज और फोटोज धीरे-धीरे सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement