Advertisement

रिकॉर्डिंग करने जा रहा था स‍िंगर, ए आर रहमान बोले- आपने वुजू किया है? जानें कौन सा था गाना

'कुन फाया कुन' ए आर रहमान के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. इस गाने के सिंगर जावेद अली ने बताया कि उन्हें ये गाना रिकॉर्ड करते हुए ऐसा लगा था जैसे दुआ पढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसे रिकॉर्ड करते हुए स्टूडियो में भी एक दिव्य सा माहौल था.

'कुन फाया कुन' सिंगर जावेद अली 'कुन फाया कुन' सिंगर जावेद अली
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' का गाना 'कुन फाया कुन', बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सूफी गानों में से एक है. इस गाने को संगीतकार ए आर रहमान की सबसे बेहतरीन कम्पोजीशन्स में गिना जाता है. इरशाद कामिल के लिखे 'कुन फाया कुन' में जावेद अली, ए आर रहमान, मोहित चौहान और निजामी ब्रदर्स की आवाज है. जावेद अली ने अब बताया है कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के समय स्टूडियो में कैसा माहौल था. उन्होंने इस गाने को रिकॉर्ड करना उनके लिए दुआ पढ़ने जैसा अनुभव था. 

Advertisement

रहमान ने जावेद से करवाया था वुजू 
द म्यूजिक पॉडकास्ट के साथ एक बातचीत में जावेद ने बताया कि वो किसी भी दूसरे गाने की तरह, इस गाने को रिकॉर्ड करने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन रहमान ने उन्हें ऐसा महसूस करवाया जैसे ये कोई प्रार्थना है. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है मैं 'कुन फाया कुन' गा रहा था और मैं रिकॉर्ड करने के लिए तैयार खड़ा था. उन्होंने (रहमान ने) पूछा- 'आपने वुजू किया है?' उन्होंने कहा कि मैं पहले वुजू कर आऊं, तो मैंने पूरी गंभीरता से ऐसा किया. वुजू करने के बाद भी, मैंने रिकॉर्ड करते हुए टोपी लगा रखी थी.' 

दुआ पढ़ने जैसा था रिकॉर्डिंग सेशन 
जावेद ने बताया कि इस गाने की रिकॉर्डिंग में, पूरे स्टूडियो में अंधेरा कर दिया गया था और सिर्फ एक मोमबत्ती के लौ जल रही थी. जावेद ने बताया, 'पूरे स्टूडियो में ब्लैक आउट था और हमने बस एक मोमबत्ती जला रखी थी. वहां बस इरशाद साहब, रहमान सर और मैं, बस तीन लोग थे जिन्होंने गाना रिकॉर्ड किया. ऐसा लग रहा था जैसे हम सब प्रार्थना कर रहे हैं और जब लोग इसे सुनते हैं तो उन्हें भी ऐसा ही लगता है. आज भी जब मैं ये गाना कहीं स्टेज पर परफॉर्म करता हूं तो अपना सिर ढंक लेता हूं.' 

Advertisement

जावेद ने रहमान के साथ पहली बार 'जोधा अकबर' (2008) के लिए काम किया था, जब उन्होंने 'जश्न-ए-बहारा' गाया था. संगीतकार और गायक की इस जोड़ी ने 'रांझणा' फिल्म के गाने 'तुम तक' पर भी साथ काम किया था. 

रहमान के साथ काम करने के बारे में जावेद ने बताया कि वो गायकों के इनपुट की बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने कहा, 'वो अपने आर्टिस्ट को बहुत आजादी देते हैं. अगर मेरे पास किसी गाने के लिए कोई इनपुट है, वो इसका बहुत सम्मान करते हैं. उनके आसपास एक बहुत दिव्य शक्ति होती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement