Advertisement

'जवान' के क्रेज में डूबे पड़ोसी देश... बांग्लादेश-श्रीलंका में हाउसफुल, नेपाल में शानदार ओपनिंग!

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. लेकिन शाहरुख का क्रेज भारत के पड़ोसी देशों में भी इतना तगड़ा है, कि उनकी फिल्म बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है. बांग्लादेश में तो 'जवान' की ऐसी डिमांड है कि एक मल्टीप्लेक्स की वेबसाइट ही क्रैश हो गई.

'जवान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'जवान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 09 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

'जवान' का तूफान थिएटर्स में बवाल मचाना शुरू कर चुका है. भारत में तो शाहरुख खान की फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई शुरू कर ही दी हैं, लेकिन पड़ोसी देशों में भी 'जवान' का क्रेज जनता के सर चढ़कर बोल रहा है. बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में शाहरुख की फिल्म का क्रेज ऐसा है कि थिएटर्स में टिकट मिलने मुश्किल हो गए हैं. भारत की ही तरह इन देशों से भी 'जवान' के शोज में जनता के डांस करने के वीडियोज सोशल मीडिया पर भरे पड़े हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म के लिए क्रेज का ऐसा आलम है कि पड़ोसी देशों के थिएटर्स में, वहां की अपनी फिल्मों से ज्यादा शोज 'जवान' के लिए चल रहे हैं. एक तरफ बांग्लादेश में रिलीज के साथ ही 'जवान' ने इतिहास रच दिया, वहीं नेपाल में फिल्म पहले ही दिन फिल्म ने धुआंधार कमाई की है. 

बांग्लादेश में 'जवान' ने मचाई खलबली
शाहरुख की फिल्म का बांग्लादेश में रिलीज होना ही अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है. बांग्लादेशी थिएटर्स में पहली बार कोई भारतीय फिल्म, अपनी ग्लोबल रिलीज वाले दिन ही थिएटर्स में पहुंची. हालांकि, फिल्म की रिलीज को लेकर पहले लोकल सिनेमा इंडस्ट्री से थोड़ा विरोध झेलना पड़ा. बांग्लादेशी सिनेमा से जुड़े कई मेकर्स भारत के साथ ही अपने देश में भी 'जवान' की रिलीज के खिलाफ थे. 

उनका कहना था कि इससे वहां की लोकल फिल्मों का बहुत नुक्सान होगा क्योंकि शाहरुख का क्रेज बहुत तगड़ा है और दर्शकों सीधा 'जवान' की तरफ शिफ्ट हो जाएंगे. ऐसी भी खबरें आईं कि इस विरोध से बांग्लादेश में शाहरुख की फिल्म का रिलीज होना मुश्किल है. लेकिन इस कन्फ्यूजन के बीच, गुरुवार को ही फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिला और ये शाम के शोज से थिएटर्स में पहुंच गई. 'जवान' की रिलीज की खबर से जनता की एक्साइटमेंट बहुत तेजी से बढ़ी और टिकट्स धड़ाधड़ बुक होने लगे.

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस डिमांड के चलते ढाका के एक बड़े मल्टीप्लेक्स, ब्लॉकबस्टर सिनेमाज की वेबसाइट ही क्रैश हो गई. लेकिन जनता शाहरुख को स्क्रीन पर देखने के लिए ऐसी बेताब थी कि ऑनलाइन टिकट नहीं मिले, तो थिएटर की टिकट खिड़की पर लाइन लग गई. 

बांग्लादेश में फिल्म का ऐसा क्रेज है कि ढाका के दो बड़े मल्टीप्लेक्स ब्लॉकबस्टर सिनेमाज और स्टार सिनेप्लेक्स में शनिवार-रविवार को सबसे ज्यादा शोज 'जवान' के चल रहे हैं. इन थिएटर्स में जहां शनिवार के लिए घरेलू बांग्लादेशी फिल्मों के दो-तीन शोज हैं, वहीं 'जवान' के 10-12 शोज चल रहे हैं. यही हाल रविवार की बुकिंग का भी है. भारत में रिलीज के 6 महीने बाद शाहरुख की 'पठान' बांग्लादेश में रिलीज हुई थी और वहां सबसे ज्यादा देखी गई विदेशी फिल्म बन गई थी. शाहरुख के क्रेज का अंदाजा शायद बांग्लादेशी फिल्म प्रोड्यूसर्स को पहले ही था इसलिए वहां 8 सितंबर को रिलीज होने जा रही दो घरेलू फिल्मों 'Antarjal' और 'Dushshahoshi Khoka' को आगे के लिए टाल दिया गया. 

नेपाल में 'जवान' की तगड़ी शुरुआत 
नेपाल में शाहरुख की 'पठान' सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बनी थी और वहां इसके टिकट हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार 2' से भी कहीं ज्यादा बिके थे. नेपाली ऑडियंस में शाहरुख की पॉपुलैरिटी यूं समझी जा सकती है कि पिछले साल सबसे बड़ी नेपाली फिल्म 'छक्का पंजा 4' ने 17 करोड़ नेपाली रुपये कमाए थे. वहीं विदेशी फिल्म होने के बावजूद 'पठान' की कमाई 13 करोड़ नेपाली रुपये से ज्यादा थी. 

Advertisement

भारतीय सुपरस्टार के इस क्रेज को देखते हुए ही इस बार वहां 'जवान' ग्लोबल रिलीज के साथ ही थिएटर्स में पहुंची. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'जवान' ने नेपाल में पहले ही दिन 1.57 करोड़ नेपाली रुपये (करीब 98 लाख भारतीय रुपये) का ग्रॉस कलेक्शन किया है. नेपाल के बॉक्स ऑफिस साइज के हिसाब से ये साइज बहुत बड़ा है. और इस कलेक्शन से अनुमान लगाया जा रहा है कि 'जवान', नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म 'पठान' को भी पीछे छोड़ सकती है. 

श्रीलंका में भी शाहरुख की फिल्म का क्रेज 
'जवान' की शुरुआत श्रीलंका में भी जोरदार हुई है और शुक्रवार को वहां भी फिल्म के शोज में जमकर भीड़ जुटी. श्रीलंका से भी, थिएटर्स में 'जवान' के लिए चीयर करती और गानों पर डांस करती जनता के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब आ रहे हैं. 

शनिवार के लिए श्रीलंका में 'जवान' के टिकट्स की जबरदस्त डिमांड हैं. अधिकतर थिएटर्स में फिल्म के शोज भरे पड़े हैं. जबकि कई जगह सीटें तेजी से भर रही हैं. रविवार को भी श्रीलंका में अधिकतर जगह 'जवान' के शोज तेजी से भरते नजर आ रहे हैं. 

श्रीलंका के एक थिएटर में 'जवान' की एडवांस बुकिंग का हाल (क्रेडिट: बुक माय शो)

शाहरुख की 'जवान' सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म है और पहले दिन ही इसकी कमाई सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी. भारत में फिल्म दो ही दिन में 128 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुकी है. जबकि दो दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.

Advertisement

फिल्म की कुल कमाई में बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल से हो रही कमाई का हिस्सा बहुत बड़ा भले न हो. लेकिन अपनी लोकल फिल्मों को ऊपर रखने वाले इन देशों में 'जवान' की कामयाबी, हिंदी फिल्मों और शाहरुख खान का क्रेज अलग लेवल पर पहुंच रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement