Advertisement

Jawan Prevue: मैं कौन हूं, पुण्य या पाप... 'जवान' शाहरुख खान ने मचाया भौकाल, दीपिका पादुकोण की धांसू एंट्री

शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो गया है. इसमें किंग खान ने फैंस को फिर से इंप्रेस किया. मूवी 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. खबरें हैं फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज होगा. 2 मिनट 15 सेकंड के ट्रेलर में शाहरुख खान धूम मचाने वाले हैं.

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

इंतजार खत्म हुआ. पठान के बाद शाहरुख खान 'जवान' बनकर भौकाल मचाने आ गए हैं. जवान को रिलीज होने में अभी वक्त है. इससे पहले मेकर्स ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. किंग खान की फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ है. बस फिर क्या था, शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है. 

कैसा है प्रीव्यू वीडियो?

धमाकेदार...धमाकेदार... धमाकेदार... शाहरुख की जवान का प्रीव्यू देखकर आपके मुंह से बस यही बात निकलेगी. स्टार्ट टू एंड हर सीन दमदार है. एक्शन और किंग खान के स्वैग से भरपूर है. वीडियो की शुरुआत में शाहरुख मजेदार डायलॉग बोलते हैं-  मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं. मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं. मैं अच्छा हूं या बुरा हूं. पुण्य हूं या पाप हूं. ये खुद से पूछना. क्योंकि मैं भी आप हूं. रेडी... 

Advertisement

एक्शन, थ्रिल और इंटेंस ड्रामा से भरपूर प्रीव्यू में सभी स्टार्स की झलक दिखाई गई है. सबसे सरप्राइजिंग दीपिका पादुकोण की एंट्री है. उनकी कास्टिंग को मेकर्स ने अभी तक सीक्रेट रखा, किसी को भनक भी नहीं लगने दी. कहा जा रहा है फिल्म में दीपिका का छोटा लेकिन अहम रोल है. प्रीव्यू में दीपिका की छोटी सी झलक है जिसमें वो किंग खान से पंगा लेती दिख रही हैं. बारिश में साड़ी पहने दीपिका एक्टर को पटखनी देती हैं. ये सीन दमदार है. नयनतारा का बॉस लेडी स्वैग दिखता है. प्रीव्यू देखकर लोगों का यही कहना है जब झलक इतनी दमदार है तो फिल्म कितनी धमाकेदार होगी.

देखें प्रीव्यू...

शाहरुख ने मचाया भौकाल

पावर पैक्ड एक्शन फिल्म में नयनतारा शाहरुख खान की लेडीलव के रोल में हैं. सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपथी अहम रोल में दिखेंगे. साउथ सुपरस्टार थलपति विजय कैमियो रोल में हैं. खबरें हैं फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज होगा. इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है. 2 मिनट 15 सेकंड के ट्रेलर में शाहरुख खान धूम मचाने वाले हैं. इसका सबसे बड़ा हाईलाइट फाइट सीक्वेंस होने वाला है.

Advertisement

चर्चा है फिल्म में किंग खान का डबल रोल है. वो पिता और बेटे के रोल में हो सकते हैं. किंग खान की ये मूवी 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. जवान एक पैन इंडिया फिल्म है. जो हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी. इसका निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली ने किया है.

'पठान' के बाद दिखेगा 'जवान' का दम

बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों से परेशान होकर शाहरुख ने 4 साल का लंबा ब्रेक लिया था. फिर वो इसी साल की शुरुआत में पठान लेकर आए और छा गए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. ग्लोबल मार्केट में पठान ने 1000 करोड़ का बिजनेस किया. पठान की ताबड़तोड़ कमाई के बाद फैंस को जवान से काफी उम्मीद है. वैसे फैंस ने तो अभी से जवान को ब्लॉकबस्टर बता दिया है.

पिछले साल 3 जून को जब जवान का अनाउंसमेंट वीडियो आया था, किंग खान लवर्स के होश उड़ गए थे. वीडियो में शाहरुख जख्मी दिखे थे. उनके चेहरे पर पट्टियां बंधी थीं. एक्टर को इससे पहले इतने इंटेंस लुक में कभी फैंस ने नहीं देखा था. अब प्रीव्यू में किंग खान को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है, वे फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे. 

Advertisement

वैसे आपको कैसा लगा जवान का ये प्रीव्यू वीडियो, बताना ना भूलें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement