Advertisement

टिकट के बढ़े रेट, साउथ में दबदबा, छोटे शहरों में भौकाल... 'जवान' ने ऐसे खड़ा किया 500 करोड़ का तूफान

गुरुवार को रिलीज हुई 'जवान' ने पहले वीकेंड में ही कमाई का ऐसा पहाड़ खड़ा कर दिया, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कभी नहीं देखा. शाहरुख की नई फिल्म, उनकी पिछली रिलीज 'पठान' से भी कहीं आगे निकल गई है. आइए बताते हैं कि इतने कम दिनों में 'जवान' की कमाई इतनी जबरदस्त कैसे हुई.

'जवान' पोस्टर 'जवान' पोस्टर
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

शाहरुख खान की 'जवान' थिएटर्स में ऐसी धमाकेदार कमाई कर रही है कि कमाई के बड़े-बड़े माइलस्टोन छोटे लगने लगे हैं. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के लिए जनता में ऐसा क्रेज है कि कई थिएटर्स में तो पूरे वीकेंड टिकट ही अवेलेबल नहीं रहे. शाहरुख के मास अवतार का भौकाल ऐसा है कि जनता हूटिंग करते और सीटियां मारते नहीं थक रही. 

Advertisement

ऑडियंस में 'जवान' के इस तूफानी क्रेज का कमाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा कमाल लेकर आया है. इस साल शाहरुख की दूसरी फिल्म बनकर आई 'जवान' ने सिर्फ 4 ही दिन में वर्ल्डवाइड 521 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. पहले वीकेंड में सिर्फ भारत से ही फिल्म ने 286 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया. 'जवान' की कमाई के आंकड़े सिर्फ चार ही दिन में इतने तगड़े हो गए हैं कि एक बार के लिए तो शायद कई लोगों को यकीन भी न हो. लेकिन असल में फिल्म की इस ताबड़तोड़ कमाई की वजह बहुत सिंपल है. 

'जवान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'पठान' की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बाद, अब एक बिल्कुल नए अवतार में स्क्रीन पर आग लगा रहे शाहरुख को देखने की एक्साइटमेंट दर्शकों में बहुत तगड़ी थी. इस उत्साह में डूबी हुई जनता ने थिएटर्स ऐसे भरे कि 'जवान' ने उन जगहों पर भी धुआंधार कमाई की, जहां जनरली हिंदी फिल्मों का क्रेज बहुत तगड़ा नहीं रहता है. 'पठान' के अलावा इसी साल 'गदर 2' ने भी धुआंधार कमाई की, लेकिन 'जवान' इन दोनों से ही बहुत आगे निकलने को तैयार है. आइए बताते हैं कि 'जवान' की कमाई इतनी ग्रैंड कैसे हुई... 

Advertisement

टिकट के बढ़े दाम 
'जवान' के टिकट मल्टीप्लेक्स में 'पठान' के मुकाबले ज्यादा महंगे बिके. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वीकेंड में, मल्टीप्लेक्स में इसके टिकट 'पठान' के मुकाबले 15-20% तक महंगे रहे. इस वजह से नेशनल चेन्स में 'जवान' की कमाई को फायदा मिला. सस्ते टिकट वाले सिंगल स्क्रीन्स में 'जवान' के लिए भीड़, 'पठान' से ज्यादा रही. इसलिए वहां लगभग सेम टिकट रेट के बावजूद कमाई ज्यादा हुई. 

साउथ में 'जवान' का धमाका 
'जवान' तमिल इंडस्ट्री के हिट डायरेक्टर्स में से एक एटली की फिल्म है. और इसमें साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा और शानदार एक्टर विजय सेतुपति भी हैं. ये दोनों ही कलाकार तमिल और तेलुगू जनता में बहुत पॉपुलर हैं. इस साउथ कनेक्शन ने 'जवान' को साउथ के पांचों राज्यों में जमकर कमाई करवाई है. 
  
शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म 'जवान' 4 ही दिन में, साउथ में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. इससे पहले 'पठान' ने अपने 5 दिन के वीकेंड में साउथ के पांचों राज्यों से 66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. जबकि 'जवान' 4 दिन में ही यहां से 98 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस जुटा चुकी है. शाहरुख की नई फिल्म साउथ में कलेक्शन का तगड़ा लाइफटाइम रिकॉर्ड बनाने वाली है.

Advertisement
साउथ के पांचों राज्यों में जवान की कमाई (फर्स्ट वीकेंड)

'पठान' जितनी स्क्रीन्स, 'गदर 2' से जैसी भीड़ 
सनी देओल की 'गदर 2' का नेट इंडिया कलेक्शन, 'पठान' से भी पहले 500 करोड़ पार हो गया था. जबकि दोनों फिल्मों के स्क्रीन काउंट में काफी अंतर था. बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक, यश राज फिल्म्स की 'पठान' पहले वीकेंड लगभग 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. लेकिन इसकी तुलना में सनी की फिल्म को काफी कम स्क्रीन्स मिलीं.

अपने पहले वीकेंड में जब 'गदर 2' का जलवा एकदम जोर पर था, तब भी इसे 3800 तक ही स्क्रीन्स मिली थीं. इसकी सबसे बड़ी वजह थी हिंदी में 'OMG 2' और साउथ में रजनीकांत की 'जेलर' से फिल्म का क्लैश. हालांकि, जनता में 'गदर 2' का क्रेज ऐसा था कि कम शोज में ही भीड़ ज्यादा जुटी. 5 दिन के वीकेंड में जहां 'पठान' (हिंदी) की एवरेज ऑक्यूपेंसी 47% थी. वहीं 3 दिन के वीकेंड में 'गदर 2' की एवरेज ऑक्यूपेंसी 70.5% थी. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'जवान' को पहले वीकेंड में, इंडिया की 5500 से ज्यादा स्क्रीन्स मिलीं. इसके साथ किसी बड़ी फिल्म का क्लैश भी नहीं था और 'गदर 2' को एक महीना हो चुका था. शाहरुख के क्रेज ने ऐसी भीड़ जुटाई कि 4 दिन के वीकेंड में 'जवान' (हिंदी) की एवरेज ऑक्यूपेंसी 59% के करीब रही. यानी इस फिल्म को शोज 'पठान' की तरह भरपूर मिले, और भीड़ 'गदर 2' की तरह.

Advertisement

डबिंग वर्जन में शानदार कमाई 
4 दिन में ही 'जवान' के तमिल और तेलुगू वर्जन ने मिलकर 34 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है. सैकनिल्क का डाटा बताता है कि शाहरुख की फिल्म से पहले तमिल-तेलुगू डबिंग में सबसे ज्यादा कलेक्शन 'ब्रह्मास्त्र' ने किया था. रणबीर कपूर की फिल्म ने दोनों वर्जन से करीब 20 करोड़ रुपये कमाए थे. 

तमिल-तेलुगू डबिंग में कमाने वाली टॉप हिंदी फिल्में

सिंगल स्क्रीन्स और छोटे शहरों में भौकाल 
बीते कुछ समय से फिल्मों के कलेक्शन बताने वाले ट्रेड एक्सपर्ट्स, तीन बड़ी मल्टीप्लेक्स  चेन्स - PVR, INOX और कार्निवल (PIC), की कमाई अलग से बताते हैं. वजह ये है कि पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड फिल्मों का बिजनेस मल्टीप्लेक्स और शहरी थिएटर्स पर ज्यादा डिपेंड करने लगा है. जैसे- 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने पहले दिन 11.1 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. जिसमें PIC से फिल्म ने 6.75 करोड़ कमाए. यानी 60% से ज्यादा कलेक्शन यहां से आया. 

जबकि इस साल की तीनों बड़ी बॉलीवुड हिट्स ने PIC के अलावा बाकी सिनेमा चेन्स, सिंगल स्क्रीन्स, और छोटे शहरों में जमकर बिजनेस किया. साल की पहली 500 करोड़ वाली हिट 'पठान' को 57 करोड़ की बंपर ओपनिंग मिली. इसमें करीब 27 करोड़ PIC से आए और बाकी 30 करोड़ (कुल ओपनिंग का 53%) नॉन-PIC थिएटर्स से. 'गदर 2' की 40 करोड़ की ओपनिंग में, 25.5 करोड़ यानी 64% हिस्सा नॉन-PIC से आया. 

Advertisement

'जवान' ने पहले दिन के 75 करोड़ नेट कलेक्शन में, 45 करोड़ से ज्यादा (60%) नॉन-PIC थिएटर्स से कमाए. पहले वीकेंड में कमाए 286 करोड़ में, 'जवान' ने PIC से 120 करोड़ का कलेक्शन किया. नॉन-PIC से फिल्म ने 166 करोड़, यानी पूरे वीकेंड कलेक्शन का 58% कलेक्शन किया. ये बताता है कि बड़े शहरों के अलावा छोटे सेंटर्स से 'जवान' ने तगड़ी कमाई की. इससे 'जवान' की कमाई में भारत का हिस्सा बढ़ा.

शाहरुख का इंटरनेशनल जलवा 
भारत में तो शाहरुख सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने ही जाते हैं, लेकिन विदेशों में उनकी फिल्मों का मार्किट बहुत तगड़ा है. इसी साल 'पठान' ने ओवरसीज मार्किट में शानदार कमाई की थी. पहले 4 दिन में 'पठान' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 429 करोड़ रुपये था, जिसमें से 165 करोड़ (38% से ज्यादा) ग्रॉस, ओवरसीज मार्किट से आया था. लेकिन 'जवान' की कमाई में इंडिया से आया ग्रॉस कलेक्शन ज्यादा रहा, ओवरसीज का हिस्सा कम.

'जवान' वर्सेज 'पठान' वर्ल्डवाइड कलेक्शन

'जवान' ने पहले 4 दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 521 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. इसमें ओवरसीज मार्किट से 177 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन था. यानी 'जवान' की कमाई में विदेशों से आई कमाई का हिस्सा 34% रहा, जो 'पठान' के कलेक्शन में 38% था. 

Advertisement

रिपोर्ट्स बताई हैं कि पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा और गुजरात जैसे सेंटर्स में 'जवान' के शोज खूब हाउसफुल हुए हैं. भारत के पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में भी 'जवान' के शोज फुल चल रहे हैं. 4 ही दिन में 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'जवान' भले एक बॉलीवुड फिल्म है, लेकिन इसकी कमाई हिंदीभाषी राज्यों तक लिमिटेड नहीं है. साउथ के मार्किट में दबदबा बनाना, और हिंदी फिल्मों के ट्रेडिशनल मार्किट के साथ ही बाकी मार्केट्स का साथ आना 'जवान' की धुआंधार कमाई का बड़ा कारण है. 

चारों तरफ से 'जवान' पर होती कमाई की बौछार इस बात को मजबूत करती है कि ऐसी कि हीरो के शानदार मोमेंट्स के साथ आई एक मास फिल्म के लिए मार्किट बहुत बड़ा है. अगर फिल्ममेकर्स अपनी कहानियों से इस मार्किट को पूरी तरह एक्सप्लोर करें, तो बॉक्स ऑफिस में और भी तगड़ी कमाई देने का दम है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement