Advertisement

'जवान' के ट्रेलर में छिपा है फिल्म की कहानी का राज... क्या आपने नोटिस किए ये बड़े हिंट?

शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ. इसे देखने के बाद सब लोग गुणा-भाग करने में लगे हैं कि आखिर फिल्म में कहानी क्या है? ट्रेलर में शाहरुख के इतने अवतार दिख रहे हैं कि इन्हें देखकर सब कन्फ्यूज हैं. लेकिन कहानी का राज भी इसी में छिपा है. ध्यान देंगे तो ये पहेली काफी सुलझी हुई मिलेगी.

'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब) 'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

'जवान' का ट्रेलर देखने के बाद कितने ही लोगों के मुंह खुले रह गए हैं. फिल्म की टीम को और ट्रेलर के एडिटर को इस बात का पूरा क्रेडिट मिलना चाहिए कि ये ट्रेलर जितना दमदार है, उतना ही रहस्यमयी भी. एक तरफ इस ट्रेलर में शाहरुख खान के कई लुक्स हैं, तो दूसरी तरफ अलग-अलग टाइमलाइन और लोकेशन पर घटते इवेंट्स हैं. लेकिन इसके बावजूद ट्रेलर को इस तरह से पैकेज किया गया है कि बार-बार ट्रेलर देखने के बाद भी लोग इसकी कहानी का कोई अंदाजा नहीं लगा पा रहे. 

Advertisement

'जवान' के ट्रेलर में सिर्फ शाहरुख के ही 7 अलग-अलग लुक्स हैं. शाहरुख के ये लुक्स अलग-अलग और पेशों से जुड़े लग रहे हैं. फिल्म के विलेन विजय सेतुपति के भी 3 अलग लुक्स हैं और कहानी में दो लीडिंग एक्ट्रेसेज- नयनतारा और दीपिका पादुकोण, नजर आ रही हैं. लेकिन कई-कई बार ट्रेलर देखने के बाद भी जनता फिल्म की कहानी के सिरे नहीं जोड़ पा रही. पक्के वाले फिल्म फैन्स ट्रेलर देखकर फिल्म का प्लॉट पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ट्रेलर में इतना कुछ है कि कई डॉट्स कनेक्ट कर पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन सा लग रहा है.

'जवान' के ट्रेलर से भले फिल्म की कहानी का पता न चल रहा हो. लेकिन गौर से देखने पर हमें फिल्म के प्लॉट से जुड़ी काफी मजेदार चीजें मिलीं. आइए 'जवान' के ट्रेलर में नजर आ रही तस्वीरों से जोड़ते हैं कहानी के सिरे...

Advertisement

एक दो या तीन... कितने शाहरुख?
सबसे पहले बात उसी सवाल की, जो सबसे ज्यादा कन्फ्यूज कर रहा है. आखिर फिल्म में शाहरुख के कितने किरदार हैं? ट्रेलर में आर्मी ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे शाहरुख की वर्दी पर बहुत साफ नेम प्लेट दिखती है- विक्रम राठौर. हाल ही में ऐसी कई रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म में शाहरुख के एक किरदार का नाम 'आजाद' है. 

'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

'जवान' के ट्रेलर में कॉप की वर्दी में वॉक करते हुए शाहरुख का एक सीन है. इस वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर बहुत ज़ूम करने पर अंग्रेजी के अल्फाबेट- 'AZAD' जैसा कुछ लिखा दिखता है. यानी शाहरुख के कम से कम दो किरदार तो हैं ही- विक्रम राठौर और आजाद. ट्रेलर में शाहरुख के ढेर सारे लुक्स का भी एक लॉजिक है.

'जवान' की कहानी का स्ट्रक्चर
ट्रेलर को गौर से देखने पर पता चलता है कि शाहरुख की फिल्म का सीधा-सीधा स्ट्रक्चर है. प्रेजेंट की कहानी, जिसमें हीरो यंग शाहरुख यानी 'आजाद' का किरदार है. दूसरे हिस्से में आजाद के पिता, विक्रम राठौर (मूंछों वाले यंग शाहरुख) की कहानी फ़्लैशबैक में दिखेगी. इसी हिस्से में दीपिका पादुकोण हिरोइन होंगी. तीसरे हिस्से में बूढ़ा हो चुका विक्रम राठौर, आजाद के साथ मिलकर विलेन से लड़ता नजर आएगा. 

Advertisement

ट्रेन हाईजैक करने वाला कौन?
टीजर और ट्रेलर में दिख रहा मेट्रो ट्रेन हाईजैक करने का सीक्वेंस फिल्म में बहुत सॉलिड होने वाला है. मगर सवाल ये है कि इस हाईजैक को कौन अंजाम दे रहा है- विक्रम या आजाद? जवाब ये है कि 'जवान' के गाने 'जिंदा बंदा' और ट्रेलर में नजर आ रही गर्ल गैंग, यंग शाहरुख के साथ दिख रही थी. यानी आजाद के साथ. 

फिल्म से सामने आए सारे कंटेंट में एक महिला जेल टाइप जगह नजर आ रही है. 'जवान' की गर्ल गैंग भी यहीं पर नजर आती है यंग शाहरुख के साथ. शायद ये जेल टाइप फैसिलिटी, कॉप बन चुके आजाद के ही अंडर आती है. एक इंटरनेशनल ड्रग डीलर अपने साथियों के साथ मिलकर कोई प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है जिससे कई परिवार तबाह हो जाते हैं और इन्हीं परिवारों की 6 लड़कियां आजाद की जेल में पहुंचती हैं. 

'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

आजाद वैसे तो पुलिसवाला है और उसे लगता है कि कुछ न्याय ऐसे होते हैं जो कानून नहीं दिला सकता. इसलिए वो हुलिया बदलकर अलग-अलग गेटअप में, काली को पकड़ने और उसके काले धंधे को खत्म करने का प्लान बनाता है. ट्रेन हाईजैक करना इसी प्लान का हिस्सा है. जिस तरह ये हाईजैकर कॉल पर नयनतारा से मस्ती भरी छेड़खानी कर रहा है, उससे भी यही लगता है कि वो बदले हुए हुलिए में आजाद ही है.   

Advertisement

यात्रियों की जान के बदले क्या?

'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

आजाद शायद ट्रेन के पैसेंजर्स की जान के बदले, दो में से एक कोई चीज की डिमांड रखता है. या तो वो जेल में बंद एक्स आर्मी ऑफिसर विक्रम राठौर को छुड़ाएगा. या फिर जेल में ही पड़े काली को. ट्रेलर में ये दिखता है कि काली के किसी करीबी की मौत हुई है और वो इस शख्स की राख को मटकी में लिए जेल में लेटा हुआ है. शायद इस पर्सनल लॉस के मौके पर हुए डिस्टर्बेंस से काली और ज्यादा गुस्से में है और अब वो कहर बरपाने के मूड में है. 

काली का सामना करने में आजाद और उसकी टीम फंस जाती है. और इस समय काली को बचाने आता है विक्रम राठौर. इसका हिंट भी ट्रेलर में ही है- प्लास्टिक शीट्स वाली जिस लोकेशन पर यंग शाहरुख को टॉर्चर किया जा रहा है, बूढ़े शाहरुख की फाइट वाले सीन भी उसी लोकेशन से हैं. सवाल ये है कि ये विक्रम राठौर कौन है? इसका जवाब छुपा है फ़्लैशबैक में. 

'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

फ़्लैशबैक- पंजाब चैप्टर और विजय सेतुपति की एंट्री! 
आर्मी ऑफिसर विक्रम राठौर (मूंछों वाले शाहरुख) को शायद ड्रग्स पर लगाम कसने के लिए बनी एक खास यूनिट की कमान सौंपी गई है. शायद विक्रम की टीम पंजाब में एक मिशन पर जाती है, जहां उसकी मुलाकात दीपिका पादुकोण वाले किरदार से होती है. ट्रेलर में, दीपिका वाले सीन में पीछे दुकानों और बैनर्स पर पंजाबी लिखी नजर आती है. दीपिका और शाहरुख के बीच यहां बारिश में एक फाइट सीन है. शायद यहीं पर दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है. 

Advertisement
'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

ट्रेलर में एक 'एम्बुश सीक्वेंस' है, यानी विक्रम की टीम एक मिशन पर दुश्मनों के बीच फंस जाती है. इसी सिचुएशन के सीन्स में विक्रम के कई साथी दुश्मनों के हाथों मारे जाते हैं. लेकिन विक्रम किसी तरह पलट कर जवाब देने में कामयाब होता है और शायद यहीं पर पहली बार उसका सामना फिल्म के विलेन काली से होता है. ट्रेलर में इसी सिचुएशन में यंग विजय सेतुपति का सीन है.  

ट्रेलर कहता है कि शायद विक्रम अपने मिशन में कामयाब होता है और काली को पकड़ लेता है. काली उसे अपने साथ ड्रग्स के धंधे में शामिल होने की एक डील ऑफर करता है और छोड़ देने को कहता है. लेकिन विक्रम मना कर देता है और इसी का बदला काली और उसके आदमी विक्रम के परिवार से लेते हैं. 

'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

 
काली की वजह से दीपिका वाले किरदार की मौत हो जाती है, लेकिन वो मरने से पहले एक बेटे को जन्म देती है, जो बड़ा होकर आजाद (बिना मूंछ वाले यंग शाहरुख) बनता है. एक चांस ये भी है कि काली किसी तरह विक्रम और उसकी पत्नी को ही फंसाने में कामयाब हो जाता है. दोनों पति-पत्नी जेल में चले जाते हैं जहां आजाद को जन्म देते हुए दीपिका का किरदार खत्म हो जाता है. 

Advertisement

पट्टियों में लिपटा हुआ फाइटर कौन? 
इजिप्ट की मम्मी जैसे पट्टियों में लिपटे शाहरुख वाला सीन असल में विक्रम का हो सकता है. जिस वक्त विक्रम की पत्नी से काली ने बदला लिया, उस वक्त उसे टॉर्चर करके फेंक दिया गया. उसे एक गांव वालों ने बचाया, और इलाज किया. विक्रम को ढूंढ रहे काली के आदमी इस गांव पर भी अटैक करते हैं और विक्रम पट्टियों में लिपटा ही फिर से भिड़ जाता है. लेकिन इसके बाद विक्रम के साथ क्या हुआ ये फिल्म में ही पता चलेगा. शायद उसे ऐसा फंसाया गया है कि उसे अगले कई साल जेल में गुजारने पड़ते हैं. और उसके बच्चे को जेल में पाला जाता है. 

'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

नयनतारा और शाहरुख का फाइट सीन 
ट्रेन हाईजैक करने वाले को खोजते हुए नयनतारा की टीम भी आजाद तक पहुंच जाती है. 'जवान' के ट्रेलर में एक सीन है, जिसमें नयनतारा की फोर्स कुछ लोगों पर गन के टारगेट पर लिए खड़ी है. ये शायद आजाद और उसकी गर्ल गैंग है. क्योंकि ट्रेलर में ही नयनतारा और यंग शाहरुख के बीच फाइट का भी सीन है.

'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

इस विंटेज सी बिल्डिंग और इसके सामने खड़ी एम्बुलेंस, ट्रेलर में दो बार नजर आते हैं. एक बार जहां नयनतारा और यंग शाहरुख की फाइट है और दूसरी बार शायद काली के आदमी वहां पर हैं. मतलब कुल मिलाकर किसी तरह सिचुएशन ऐसी फंसती है कि शाहरुख के दोनों किरदार, नयनतारा और उनकी टीम एक ही जगह पर हैं. यहीं पर फिल्म का फाइनल क्लाइमेक्स घट सकता है. 

Advertisement
'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

उलझी हुई गुत्थी?
ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख, लंबे सफेद बालों में भी दिखते हैं. ये लुक उनके यंग किरदार, आजाद का बनाया हुआ कोई हुलिया है, या फिर ये विक्रम राठौर है, ऐसा साफ़ नहीं पता चलता. इसी लुक में शाहरुख के कान में इयरफोन की तार जैसा कुछ नजर आता है, जिसकी तार उनके लंबे बालों के बीच अलग से चमक रही है. 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' डायलॉग बोलते जिस बूढ़े शाहरुख को, ट्रेलर में बेल्ट से दुश्मनों को पीटते दिखाया गया है, उसके कानों में भी ऐसी कुछ डिवाइस है. ये इयरफोन हैं, या सुनने में मदद करने वाली कोई डिवाइस? इसका जवाब फिल्म में छुपा है. 

'जवान' के ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

ट्रेलर में एक और मिस्ट्री है. एक सीन में काली अपने हाथ में एक बच्चे को लिए हुए है. लेकिन ये सीन आजाद के बचपन का तो नहीं लगता क्योंकि काली जब विक्रम राठौर से टकराया तो काफी जवान था. जबकि इस सीन में उसके बाल-दाढ़ी सफेद हो चुके हैं. 

'जवान' की असल कहानी क्या है ये पूरी तरह तो 7 सितंबर को ही पता चलेगा, जब फिल्म थिएटर्स में होगी. लेकिन ट्रेलर के जिन सीन्स की बात हमने ऊपर की, उनमें कहानी के कई बड़े हिंट मिलते हैं. इनसे ये इशारा साफ मिलता है कि 'जवान' में में सारा मसला भले एक बड़े क्रिमिनल को पकड़ने का हो. लेकिन इसकी सारी मोटिवेशन फैमिली से जुड़े इमोशन की वजह से आती है.

शाहरुख फैन्स के लिए सबसे मजेदार ये है कि उन्हें दो किरदारों में, दो अलग-अलग लव स्टोरीज में देखने का भी मौका मिलेगा. और अगर बाय-चांस किंग खान के तीन किरदार भी हैं, तो भी शाहरुख का ओवरडोज भी फैन्स खुशी-खुशी बर्दाश्त कर लेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement