Advertisement

Mahhi Vij की कार को शख्स ने मारी टक्कर, दी रेप की धमकी, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद

टीवी एक्ट्रेस और जय भानुशाली की पत्नी माही विज का दावा है कि एक शख्स ने उनकी कार को टक्कर मारी और फिर उनके साथ गाली-गलौच करके रेप की धमकी भी दी. एक्ट्रेस ने ट्विटर के जरिए इस हादसे की जानकारी दी है.

माही विज, जय भानुशाली माही विज, जय भानुशाली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • माही विज को मिली रेप की धमकी
  • एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद

पॉपुलर टीवी एक्टर जय भानुशाली की पत्नी माही विज इन दिनों सुर्खियों में हैं. माही विज ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके अपने साथ हुए एक डरावने हादसे की जानकारी दी है. माही विज का आरोप है कि एक शख्स ने उनकी कार को टक्कर मारी और फिर उनके साथ गाली-गलौच करके रेप की धमकी भी दी.  

माही के साथ शख्स ने की बदतमीजी

Advertisement

माही विज ने अपने ट्विटर हैंडल पर हादसे के समय का एक छोटा सा वीडियो शेयर करके मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. माही की वीडियो में एक कार की नंबर प्लेट दिख रही है, ताकी पुलिस उस शख्स तक आसानी से पहुंच सके. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-  इस शख्स ने मेरी कार को टक्कर मारी, मुझे गालियां दीं और रेप की धमकी भी दी. उसकी पत्नी भी मेरे साथ एग्रेसिव हुई. मुंबई पुलिस इस शख्स को ढूंढने में मेरी मदद करें, जो हमारे लिए एक खतरा है. 

 

100 दिन अस्पताल में बिताकर पहली बार घर आई प्रियंका-निक की बेटी, कपल ने शेयर किया फर्स्ट फोटो

मुंबई पुलिस ने कही ये बात
माही विज के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने रिप्लाई करके कहा कि वो अपने करीबी पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराएं. मुंबई पुलिस के इस रिप्लाई पर माही विज ने कहा कि वो वर्ली पुलिस स्टेशन गई थीं और उन्होंने कहा की वो उसे कॉल करेंगे. 

Advertisement

 

 

हादसे के समय बेटी तारा भी थीं साथ
माही विज की कार को जिस समय शख्स ने टक्कर मारी और उनके साथ बदतमीजी की, तब उनकी कार में माही की नन्ही सी बेटी तारा भी साथ थीं, जिसकी वजह से माही काफी डर गई थीं. अपने एक ट्वीट में माही ने लिखा- तारा भी कार में थी और मैं उसके लिए डर गई थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement