
जया बच्चन अपने सख्त मिजाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई बार ये कहा है कि उनकी परमिशन के बिना तस्वीरें खींचना उन्हें सख्त नपसंद है. ऐसा कई बार देखा गया है कि जया पैपराजी पर नाराज होते नजर आईं. लेकिन एक बार फिर किसी अनजान शख्स ने ऐसी हिमाकत कर दी और फिर जया बच्चन गुस्से में आ गईं
एक्ट्रेस इंदौर अपने पति एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ पहुंचीं थीं. जहां एयरपोर्ट पर किसी ने उनकी फोटो क्लिक की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां जया बच्चन एक शख्स को फोटो खींचने के लिए मना करती दिख रही हैं. वीडियो में जया का फूलों के साथ स्वागत किया जाता है. तभी एक्ट्रेस को कोई अनजान शख्स वीडियो बनाते हुए दिखाई देता है. जया कहती हैं- प्लीज मेरी फोटोज मत लीजिए. मत लो मेरी तस्वीरें. जया दो बार कहती हैं लेकिन वो शख्स मानता नहीं है. फिर जया कहती हैं- तुम्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती क्या?
वीडियो बना रहे उस शख्स को एक दूसरा इंसान साइड कर देता है. और कहता है, मना किया था ना. तभी जया बच्चन की आवाज आती है. वो कहती हैं- ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए.
देखते ही देखते जया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जया बच्चन का इस तरह से एक फैन पर गुस्सा निकालना यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. पैपराजी अकाउंट पर पोस्ट वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स ने किया ट्रोल
यूजर्स ने लिखा- ओ हिटलर दीदी. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप इनकी फोटोज लेते ही क्यों हो, जब वो मना करती रहती हैं. एक और कमेंट में कहा गया- ये हमेशा ऐसे ही क्यों रिएक्ट करती हैं.
खैर, लोग चाहे जो कहें, जया हमेशा से ही पैपराजी और बिना पूछे फोटो लेने वाले लोगों पर अपना गुस्सा निकालती आई हैं. जया ने अपनी नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट पर भी कहा था कि- मुझे बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई बिना पूछे आपकी पर्सनल स्पेस में अटैक कर दे. ऐसे फोटोग्राफर्स से मैं बेहद नफरत करती हूं. जो आपकी पर्सनल स्पेस में घुसकर अपना पेट भरें, मैं ऐसे लोगों से नफरत करती हूं. मैं हमेशा उनसे कहती हूं, आपको शर्म नहीं आती.