Advertisement

2016 से सुशांत की मैनेजर हैं जया साहा, एक्टर को दिलाए इतने विज्ञापन और फिल्में

जया साहा साल 2016 से सुशांत के साथ काम कर रही थीं और उन्होंने इस दौरान सुशांत को 5 फिल्में दिलाई थीं. ये छह फिल्में थीं ड्राइव, केदारनाथ, छिछोरे, दिल बेचारा और सोनचिड़िया.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा फिलहाल काफी सुर्खियों में हैं. एनसीबी की जया साहा से पूछताछ में कई टॉप सितारों के नाम सामने आए हैं. इनमें दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे भी शामिल हैं. बता दें कि जया साहा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट में पार्टनर हैं. इस कंपनी में 10 पार्टनर्स हैं और जया का इस फर्म में 2 प्रतिशत स्टेक्स हैं.  

Advertisement

जया साल 2016 से सुशांत के साथ काम कर रही थीं और उन्होंने इस दौरान सुशांत को 5 फिल्में दिलाई थीं. ये पांच फिल्में थीं- ड्राइव. इसमें सुशांत जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आए थे. सोनचिड़िया जिसमें वे मनोज वाजपेयी और रणवीर शौरी के साथ दिखे थे, छिछोरे जिसमें वे श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे, केदारनाथ जिसमें सुशांत के साथ लीड रोल में सारा अली खान दिखी थीं और दिल बेचारा जिसमें सुशांत के साथ संजना संघी नजर आई थीं. साल 2016 से 2019 के दौरान साहा ने सुशांत को 21 ब्रैंड्स के एंडोर्समेंट्स और इवेंट्स भी दिलाए. 

मार्च में की जया ने सुशांत से मुलाकात, 5 जून को भेजा था आखिरी मैसेज

साहा ने सुशांत सिंह राजपूत से आखिरी बार बात 5 जून को की थी. ये बातचीत कुमार मंगल द्वारा बनाई गई फिल्म को लेकर हुई थी. सुशांत को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी लेकिन उन्हें इस फिल्म के लिए 6 करोड़ रूपए ऑफर किए गए थे हालांकि सुशांत ने इस फिल्म के लिए 12 करोड़ की डिमांड की थी. जया ने ये भी कहा था कि वे सुशांत से मार्च 2020 में मिली थीं.

Advertisement

जया ने बताया कि सुशांत के हालात उस समय ठीक नहीं थे और मीटिंग के दौरान सुशांत अक्सर घूमना फिरना शुरू कर देते थे और फिर अपने बेडरूम में चले जाते थे और वापस आ जाते थे. सुशांत ने ऐसा कई बार किया था. सुशांत ने जया साहा को दिसंबर में बताया था कि एक्टर को डिप्रेशन है. बता दें कि जया साहा सबसे पहले सुर्खियों में आई थीं जब ईडी ने रिया चक्रवर्ती और जया साहा के चैट्स रिट्रीव किए थे जिसमें रिया, जया से सीबीडी ऑयल मांगती नजर आई थीं. इसके बाद एनसीबी ने चैट रिट्रीव की थी जिसमें जया के श्रद्धा के साथ सीबीडी ऑयल वाले चैट्स सामने आए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement