
इस फ्राइडे सिनेमाघरों में रणवीर सिंह स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) रिलीज हो गई है. फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं. इसलिये लोग जयेशभाई जोरदार से काफी उम्मीद लगा कर बैठे थे. हालांकि, फिल्म को फैंस को वो सपोर्ट नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी. बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद जयेशभाई जोरदार के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो बेहद निराश करने वाला है.
जयेशभाई जोरदार का 2 दिन का कलेक्शन
रणवीर सिंह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जिनकी फिल्म देखने के लिये लोग बेताब रहते हैं. जैसे जयेशभाई जोरदार के लिये दिखाई दे रहे थे. पर फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं. इसलिये फिल्म का फर्स्ट डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है. ओपनिंग डे पर फिल्म महज 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी.
बिकिनी में 'दंगल गर्ल' Sanya Malhotra का दिलकश अंदाज, मछलियों-कछुए के बीच लिए स्कूबा डाइविंग के मजे
वहीं अब दूसरे दिन भी फिल्म कोई खास कमाल करती नहीं दिख रही है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार ने दूसरे दिन 3.8 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर फिल्म अब तक सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. कहा गया था कि फिल्म ने एक करोड़ रुपये का एडवांस बुकिंग कलेक्शन किया था. इस हिसाब से देखा जाये, तो फिल्म का दोनों दिन का कलेक्शन बेहद खराब रहा.
बर्थडे पार्टी में बैकलेस ड्रेस में छाईं Manushi Chhillar, सिजलिंग लुक पर फिदा हुए फैंस
गुजराती किरदार में दिखे रणवीर
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार की कहानी कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है, जिसमें उन्होंने जयेश नामक गुजराती शख्स का रोल अदा किया है. रणवीर सिंह के अलावा फिल्म शालिनी पांडे ने भी अहम रोल अदा किया है. इसके साथ ही फिल्म में बोमन ईरानी और रत्ना पाठक भी हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब रणवीर सिंह की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह पिटती दिखाई दे रही है.