
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. जाह्नवी जहां धड़क से डेब्यू कर इंडस्ट्री में काफी हद तक अपनी पहचान बना चुकी हैं. वहीं खुशी द आर्चीज से करियर की शुरुआत कर रही हैं. मां श्रीदेवी के जाने के बाद दोनों बहने एक दूसरे का बेहद ख्याल रखती हैं. एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने द आर्चीज में खुशी के रोल पर बात की और साथ ही बड़ी बहन की तरह छोटी बहन के लिए प्रोटेक्टिव भी नजर आईं.
खुशी की फिल्म के एक्साइटेड जाह्नवी
ये तो आपको पता ही है कि खुशी कपूर जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने वाली हैं, जो 2023 में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में खुशी के साथ सुहाना खान, अगस्त्या नंदा भी होंगे. इंडिया टुडे से बातचीत में जाह्नवी ने बताया कि वो कितनी एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज का बेसब्री से वेट कर रही हैं.
जाह्नवी ने कहा- "मैं बहुत खुश और थ्रिल्ड हूं. मैंने एक बार उनके आउटडोर शूट का दौरा किया है, उनकी एनर्जी इतनी शुद्ध है और मुझे लगता है कि वे कुछ ऐसा बना रहे हैं जो दिल से है और कुछ ऐसा है जिसे लोग जरूर प्यार करेंगे. ये बच्चे इतने प्रतिभाशाली हैं और इतने मेहनती हैं. मैंने अपनी बहन को मेहनत करते देखा है और वास्तव में खुशी बहुत मेहनती है. वह इसे इतनी बुरी तरह से चाहती थी, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं और मुझे आशा है कि यह अच्छा होगा."
आगे बात करते हुए जाह्नवी ने ट्रोल्स को लेकर भी बात की. जाह्नवी अकसर ही हेटर्स का शिकार होती हैं, लेकिन अपनी बहन के नाम पर एकदम सख्त हो जाती हैं. जाह्नवी ने कहा - "अगर कोई उसके बारे में कुछ भी बुरा कहता है, ये सभी ट्रोल्स, मैं उनसे पंगा लेने वाली हूं. मैं कसम खाती हूं, मैं उनसे नफरत करता हूं." पूछने पर की जाह्नवी खुशी को कोई करियर टिप्स देना चाहेंगी तो एक्ट्रेस ने बड़े गर्व से कहा- 'उसे टिप्स की कोई जरूरत नहीं, वो बहुत ब्रिलियंट है.'
जान्हवी की अगली फिल्म, गुड लक जेरी, 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है. यह 2018 की तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला की रीमेक है, जिसमें नयनतारा और योगी बाबू ने एक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था.