Advertisement

'इंडस्ट्री में नहीं था कोई गॉडफादर', छोटे रोल्स करने पर बोले जिम्मी शेरगिल

1996 में माच‍िस से बॉलीवुड डेब्यू, मोहब्बतें से ब्रेकथ्रू और फिर इसी तरह कई हिंदी फिल्मों में उनके सपोर्ट‍िंग कैरेक्टर ने वाहवाही लूटी. लेक‍िन जिम्मी को बमुश्क‍िल ही कभी किसी हिंदी मूवी में लीड रोल में देखा गया है. बॉलीवुड में एक्टर के इस टाइपकास्ट पर जिम्मी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है.

जिम्मी शेरगिल जिम्मी शेरगिल
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • माच‍िस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू
  • हिंदी सिनेमा में निभाए सपोर्ट‍िंंग किरदार
  • 2021 में पूरे किए इंडस्ट्री में 25 साल

एक्टर जिम्मी शेरगिल ने इस साल बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं. हिंदी सिनेमा में ढाई दशक के इस लंबे सफर में जिम्मी ने कई उतार-चढ़ाव देखे. 1996 में माच‍िस से बॉलीवुड डेब्यू, मोहब्बतें से ब्रेकथ्रू और फिर इसी तरह कई हिंदी फिल्मों में उनके सपोर्ट‍िंग कैरेक्टर ने वाहवाही लूटी. लेक‍िन जिम्मी को बमुश्क‍िल ही कभी किसी हिंदी मूवी में लीड रोल में देखा गया है. बॉलीवुड में एक्टर के इस टाइपकास्ट पर जिम्मी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है.

Advertisement

आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में जिम्मी शेरगिल ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में हर पर‍िस्थ‍ित‍ि में खुद को ढालने की कोश‍िश की ताकि वे यहां जमे रह सकें. वे रोल के चुनाव पर अपने फैसलों पर डटे रहे और उन्हें उस समय का बेस्ट ऑप्शन बताया. एक्टर ने कहा- 'मेरा तो इंडस्ट्री में कोई नहीं था तो मुझे इसी तरीके से अपना कर‍ियर दिखा क‍ि कहीं कुछ इंटरेस्ट‍िंग मिला वो कर लिया, ये नहीं सोचा कि मैं सिर्फ हीरो ही करूंगा और उसके बाद फिर दो साल घर पर बैठा रह गया. वो सब लग्जरी मेरे पास नहीं थी इसल‍िए मुझे वो सारे रोल्स चूज करने पड़े जो मैंने फाइनली क‍िए.'

रोडीज फेम रणविजय दूसरी बार बने पिता, खास अंदाज में किया बेटे का स्वागत

'कई बार लोग मुझे पूछते थे कि आपको क्या जरूरत थी छोटा रोल करने की, आप अच्छा भला हीरो का रोल कर रहे थे. उससे आप टाइपकास्ट हो गए, उस वजह से आपको ऐसे रोल्स मिलते हैं. ऐसे लोगों को मैं कहता हूं बॉस उस प्वाइंट ऑफ टाइम में वही मेरे लिए बेस्ट ऑप्शन था और मैंने उसे चुना. मैं प्राउड और खुश हूं कि मैंने वो किया. बस ऐसे ही सब चलता रहा, मुझे ये सब थाल में सजाकर नहीं मिला.' 

Advertisement

राखी सावंत ने पैपराजी के सामने किया मजेदार डांस, बाद में खुद ही हुईं शर्मिंदा

कॉलर बाम्ब में इस टीवी एक्ट्रेस संग नजर आए जिम्मी 

जिम्मी शेरगिल की फिल्म कॉलर बॉम्ब हाल ही में रिलीज हुई है. इस डिजिटल मूवी में जिम्मी टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी के साथ नजर आए. फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है. फिल्म को क्रिट‍िक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement