Advertisement

जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार के साथ कर दिया 'खेल', बॉक्स ऑफिस क्लैश में पहली बार निकले आगे

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में 20 साल पहले से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होती आ रही हैं. लेकिन स्टारडम के स्केल पर यकीनन अक्षय, जॉन के मुकाबले थोड़ा ऊपर आते हैं और शायद इसीलिए अभी तक जॉन के साथ क्लैश में उनका पलड़ा भारी था. मगर इस बार जॉन ने 'खेल' कर दिया है.

'खेल खेल में' में अक्षय कुमार; 'वेदा' में जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ 'खेल खेल में' में अक्षय कुमार; 'वेदा' में जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में', जॉन अब्राहम की 'वेदा' और श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की 'स्त्री 2' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुईं. जहां 'स्त्री 2' के लिए जनता में पहले से ही तगड़ा माहौल बना हुआ था और इस फिल्म ने धुआंधार शुरुआत की है. वहीं, अक्षय और जॉन की फिल्मों के बीच चल रहा मुकाबला इस बार एक दिलचस्प मोड़ ले रहा है. 

Advertisement

इन दोनों बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में 20 साल पहले से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होती आ रही हैं. लेकिन स्टारडम के स्केल पर यकीनन अक्षय, जॉन के मुकाबले थोड़ा ऊपर आते हैं और शायद इसीलिए अभी तक जॉन के साथ क्लैश में उनका पलड़ा भारी था. हालांकि, बीते कुछ सालों में इनके दो क्लैश हुए और दोनों की फिल्में हिट रहीं. मगर पहली बार जॉन, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्षय को पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं.

अक्षय की फिल्म को तारीफ तो मिली मगर अच्छी शुरुआत नहीं
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार लॉकडाउन के बाद से बॉक्स ऑफिस पर लगातार स्ट्रगल कर रहे हैं. उनकी पिछली 10 फिल्मों को रिव्यू भी एकदम पॉजिटिव नहीं मिले थे. हालांकि, गुरुवार को रिलीज हुई अक्षय की लेटेस्ट फिल्म 'खेल खेल में' को रिव्यू भी अच्छे मिले और थिएटर्स में जा रहे लोगों को फिल्म पसंद भी आ रही है. फिर भी इस फिल्म के साथ 'खेल' होने जा रहा है. सैकनिल्क का अनुमान कहता है कि अक्षय की फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. 

Advertisement

पहली बार अक्षय से आगे निकले जॉन
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' को लेकर लोगों में बहुत माहौल नहीं नजर आ रहा था, लेकिन फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर शुरुआत की है. जॉन की फिल्म ने पहले दिन 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. 

तीन फिल्मों के क्लैश में जहां 'स्त्री 2' को सबसे ज्यादा स्क्रीन्स (3000-3500) मिली हैं. वहीं अक्षय और जॉन की फिल्मों का स्क्रीन काउंट (1500-2000) लगभग एक बराबर है. स्क्रीन काउंट के हिसाब से जहां 'खेल खेल में' की ओपनिंग बहुत एवरेज है, वहीं 'वेदा' दमदार शुरुआत करती नजर आ रही है. 

दोनों ही फिल्मों को रिव्यू काफी पॉजिटिव मिले हैं और इससे दोनों फिल्मों को आने वाले दिनों में जंप भी मिलेगा. स्टारडम के पैमाने पर अक्षय का जॉन से ऊपर होना, 'खेल खेल में' के लिए काम करता नहीं नजर आ रहा. अब देखना है कि अक्षय की फिल्म के पॉजिटिव रिव्यू देखकर जनता और उत्साह से थिएटर्स तक जाएगी या जॉन की फिल्म ही इस बार क्लैश में आगे निकलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement