Advertisement

सोशल मीडिया पर क्यों एक्टिव नहीं हैं John Abraham? बोले- नहीं आता फेसबुक लॉगिन करना

फिल्म 'अटैक' के कुछ बिहाइंड द सीन्स वीडियोज जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे, जिनकी काफी चर्चा हुई थी. इसपर जॉन अब्राहम ने कहा कि यह उनके मैनेजर का कमाल था. वही उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करते हैं.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • 1 अप्रैल को रिलीज हो रही 'अटैक'
  • जॉन अब्राहम नहीं हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव
  • फेसबुक पर नहीं करना आता लॉगिन

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) बड़े स्टार हैं. बड़े पर्दे पर यह एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स करते नजर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक्शन हीरो के पीछे एक काफी शर्म‍िला और इंट्रोवर्ट इंसान छिपा है. बाकी की सेलिब्रिटीज से परे जॉन अब्राहम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं रहते हैं. वह एक एनीमल लवर हैं और इनका ज्यादातर इंस्टाग्राम एनीमल्स के कैंपेन्स से भरा है. जॉन अब्राहम इंस्टाग्राम पर अपने फरी फ्रेंड्स के साथ ही फोटोज शेयर करना प्रिफर करते हैं. या फिर इन्हें हम अपकमिंग फिल्म्स को प्रमोट करते देखते हैं. हाल ही में जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. 

Advertisement

जॉन क्यों नहीं हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव?
'द बॉम्बे जर्नी' में जॉन अब्राहम फीचर हुए. इस दौरान जॉन अब्राहम से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव क्यों नहीं रहते हैं. इसपर जॉन अब्राहम ने कहा, "सोशल मीडिया एक शानदार टूल है. क्योंकि मैं बहुत बड़ा एनीमल लवर हूं और मुझे लगता है कि सोशल मीडिया के जरिए हम कई एनीमल्स को बचा सकते हैं. तो मेरे लिए तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन मैं इस टूल को खुद के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता हूं. मैं सोशली इक्विप्ड नहीं हूं. नहीं होता है मेरे से, क्योंकि मैं काफी शर्म‍िला हूं. मैं कुछ अगर अलग करने की कोशिश करता हूं और उसे सोशल मीडिया पर डालता हूं तो मुझे यह काफी फोर्स्ड हरकत लगती है और अहसास होता है कि दर्शकों को भी ऐसा ही लगेगा."

Advertisement

John Abraham ने 27 सालों से नहीं खाई है अपनी फेवरेट मिठाई, ये है वजह

फिल्म 'अटैक' के कुछ बिहाइंड द सीन्स वीडियोज जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे, जिनकी काफी चर्चा हुई थी. इसपर जॉन अब्राहम ने कहा कि यह उनके मैनेजर का कमाल था. वही उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करते हैं. जॉन अब्राहम ने कहा कि मेरे फोन में एक भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन नहीं है. आईमैसेज और व्हॉट्सएप तक नहीं हैं. मैं नहीं जानता कि पोस्ट को कैसे अपलोड करते हैं. मैं अपने करियर की कसम खाकर कहता हूं कि मैं नहीं जानता कि फेसबुक लॉगिन कैसे करते हैं. मैंने यह खुद के लिए तय किया था कि मैं इसे नहीं सीखूंगा. मैं इस स्पेस के साथ अडिक्टेड नहीं होऊंगा. 

Attack Part 1 Trailer: सुपर सोल्जर बनें John Abraham, क्या दुश्मनों का हरा पाएंगे?

वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म 'अटैक' के पार्ट 1 को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. इस फिल्म का यह प्रमोशन करने में भी व्यस्त हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा जॉन अब्राहम के पास शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' भी है. साथ ही जॉन अब्राहम 'एक विलेन रिटर्न्स' की भी तैयारियों में लगे हुए हैं. जॉन, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी संग स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement