Advertisement

फिल्म अटैक के सेट्स पर घायल हुए जॉन अब्राहम, शेयर किया Video

इस वीडियो को शेयर करते हुए जॉन ने लिखा, जिस तरह ये शुरू हुआ और जिस तरह से आगे जा रहा है. काफी मजा आ रहा है. हर हिस्से में मस्ती है. इस वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट बताता है कि ये लाल रंग असल में एक खून है.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म अटैक की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में जॉन ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद जॉन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. फिल्म अटैक में एक्शन सीन फिल्माते हुए जॉन अब्राहम को चोट लगी है, जिसके चलते उनके सिर से खून भी बहने लगा. 

Advertisement

जॉन अब्राहम को लगी चोट

इस वीडियो को शेयर करते हुए जॉन ने लिखा, ''जिस तरह ये शुरू हुआ और जिस तरह से आगे जा रहा है. काफी मजा आ रहा है. हर हिस्से में मस्ती है.'' इस वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट बताता है कि ये लाल रंग असल में एक खून है. इससे पहले भी जॉन ने फिल्म अटैक के सेट से बाइक चलाते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है.

इससे पहले जॉन अब्राहम ने फिल्म 'अटैक' से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह बाइक पर बैठे हुए दिखाई दे रहे थे तो वहीं क्रू मेंबर्स उनके आसपास मौजूद नजर आ रहे थे. जॉन अब्राहम के इस वीडियो और फोटो ने उनके फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाकर रख दिया है. फैंस जॉन अब्राहम के नए वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके लिए चिंता भी जता रहे हैं.

Advertisement

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

बता दें कि फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इस फिल्म को खुद जॉन अब्राहम, जयंतिलाल गड़ा और अजय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा जॉन अब्राहम जल्द ही दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement