
बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. पिछले काफी समय से हम बड़े पर्दे पर जॉन को सिर्फ देशभक्ति वाली फिल्में करते देख रहे हैं. लोगों को एक्टर का ये अवतार बेहद पसंद भी आता है. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं जो एक भारतीय महिला को पाकिस्तान से उसके देश वापस लाने वाला है.
द डिप्लोमेट जॉन अब्राहम की इंडिया टुडे/आजतक संग खास बातचीत
जॉन इन दिनों अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच वो और उनकी पूरी टीम मीडिया से बातचीत करती भी नजर आ रही है. इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत के दौरान एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहने की वजह शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया से फैल रही खराब चीजें जैसे टॉक्सिक बरताव वाला पॉइंट भी रखा.
जॉन ने कहा, 'आज के समय में हमारी जो दिक्कत है कि हम सोशल मीडिया के जरिए उन लोगों से उनकी सलाह या बात सुनते हैं जिन्हें हम जानते भी नहीं. ये सबसे डराने वाली बात है क्योंकि आप उस इंसान का कमेंट पढ़ रहे हो जो शायद कॉफी पी रहा होगा या पॉट पर बैठा होगा या सोच रहा होगा कि उसका दिन बहुत खराब गया.'
एक्टर ने आगे कहा, 'अब वो ये सभी बातों का गुस्सा किसपर निकालेंगे? शायद सादिया जैसी सेलेब्रिटी पर जिन्हें वो उस पल पसंद नहीं करते होंगे और उसपर ही सारा गुस्सा निकाल देंगे. सादिया भी उसी की बातें सुनकर अपनी जिंदगी का फैसला कर लेगी. मुझे ऐसा लगता है कि आपको ये सोचना और समझना बेहद जरूरी है कि कौन आपके लिए मायने रखता है और कौन नहीं. ये बात एक डायरेक्टर या एक्टर के लिए भी जाती है. मैं ये चीजें सालों से करता आ रहा हूं.' जॉन सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं. वो अपनी फिल्मों को भी सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर पोस्ट नहीं करते हैं. उनकी टीम उनका सोशल मीडिया संभालती है.
जॉन का मानना सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की बातें सुन लोग करते हैं फैसला
जॉन ने आगे सोशल मीडिया से फैलती टॉक्सिक चीजों पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर लोग आपके पीछे पड़ने वालों में से होते हैं. वो आपको बहुत दुख देंगे क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके पास कोई ताकत है और वो समझते हैं कि वो उसकी मदद से आपके ऊपर काबू पा सकते हैं. वो आपका इंतजार करेंगे कि कब आप परेशान होकर उनके पास आएंगे और अपनी दया की भीख मांगकर कहेंगे कि प्लीज मेरे बारे में ऐसी बातें मत लिखिए.'
जॉन की फिल्म 'द डिप्लोमेट' 14 मार्च यानी होली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ सादिया खातीब, शारिब हाश्मी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. 'द डिप्लोमेट' को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है.