Advertisement

जब John Abraham ने रेस्टोरेंट में खाईं 64 रोटियां, हैरान वेटर ने कही ये बात

अपनी अपकमिंग फिल्म अटैक के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे जॉन अब्राहम ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. जिसे सुन कपिल शर्मा की हंसी नहीं रुकी. जॉन अब्राहम ने बताया कि उन्होंने एक बार एक रेस्टोरेंट में 64 रोटियां खाई थीं. जॉन की ये डाइट देखने के बाद क्या बोला वेटर?

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • 1 अप्रैल को रिलीज होगी अटैक
  • जॉन को 'अटैक' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया गुस्सा
  • फिटनेस फ्रीक हैं जॉन

बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार जॉन अब्राहम की फिटनेस किसी के भी होश उड़ा दे. करोड़ों फैंस के लिए इंस्पिरेशन बने जॉन अब्राहम जैसी फिटनेस हर कोई पाना चाहता है. जॉन वर्कआउट के साथ अपनी डायट का भी काफी ख्याल रखते हैं. लेकिन जॉन हमेशा से ऐसे नहीं थे. एक वक्त  था जब जॉन खूब खाया करते  थे.

कभी खाने के शौकीन जॉन ने खाईं 64 रोटियां
इसका खुलासा द कपिल शर्मा शो में हुआ है. जहां एक्टर ने बताया उन्होंने एक बार एक रेस्टोरेंट में 64 रोटियां खाई थीं. अपनी अपकमिंग फिल्म अटैक के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे जॉन अब्राहम ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. जिसे सुन कपिल शर्मा की हंसी नहीं रुकी. होस्ट कपिल ने एक्टर से पूछा- क्या ये अफवाह सच है कि आपने एक दफा एक रेस्टोरेंट में 64 रोटियां खाई थी? जवाब में जॉन ने कहा- हां ये सच है.

Advertisement

Rajamouli ने Alia Bhatt को दिया धोखा? एक्ट्रेस ने डिलीट किए RRR से जुड़े पोस्ट, किया अनफॉलो!
 

कपिल शर्मा की नहीं रुकी हंसी
इसके बाद वे बताते हैं- मेरे 64 रोटियां खाने के बाद वेटर ने मेरे पास आकर कहा- अभी चावल भी है. जॉन अब्राहम की ये बात सुनने के बाद सेट पर हंसी के ठहाके लग गए. जॉन के आने से 'द कपिल शर्मा' शो में ढेर सारी मस्ती हुई. जॉन अब्राहम ने कभी 64 रोटियां जरूर खाई होंगी, लेकिन आज उनका लाइफस्टाइल एकदम अलग है. जॉन की मस्कुलर और टोन्ड फिजीक पर लड़कियां मरती हैं. जॉन की फिटनेस के लोग कायल हैं. 

RRR Box Office Collection Day 4: पहले सोमवार RRR की डबल डिजिट में कमाई, 100 करोड़ क्लब में एंट्री जल्द
 

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी अपकमिंग फिल्म अटैक है. इसमें जॉन अब्राहम के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर चर्चा  में बना हुआ है. फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी. फैंस एक बार फिर जॉन अब्राहम को एक्शन करते देखेंगे. जॉन अटैक के बाद शाहरुख खान स्टारर पठान में नजर आएंगे.  इस फिल्म का इंतजार पूरा नेशन कर रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement