
बॉलीवुड में करियर बनाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल बात है. कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें इंडस्ट्री में सेकंड चांस नहीं मिलता. हालांकि हैं जिन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में नाम कमाया, बल्कि दर्शकों के दिलों में जगह भी बनाई है. इन्हीं से में एक जॉन अब्राहम (John Abraham) है.
जॉन को लेकर करण की थी ये सोच
जॉन अब्राहम ने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. कॉमेडी से लेकर ड्रामा, थिलर और रोमांस तक हर फ्लेवर में जॉन ने हाथ आजमाया है. लेकिन क्या आपको पता है कि जॉन के लिए भी इंडस्ट्री में जगह पाना काफी मुश्किल था. जॉन अब्राहम का कनेक्शन करण जौहर से थे. दोनों ने फिल्म 'काल' और 'दोस्ताना' में साथ काम भी किया. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब करण को लगता था कि जॉन बॉलीवुड के लिए नहीं बने हैं.
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में करण जौहर ने जॉन अब्राहम से इस बारे में बात भी की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे लगा था आप रैंप के लिए बेहतरीन हो, लेकिन स्क्रीन पर कमाल नहीं कर पाओगे. इसलिए जब आप मेरे पास आए थे, तब मैंने आपको कहा था कि अपने ऑप्शन ढूंढकर रखो और दूसरी चीजें करों.'
K3G में ऑफर किया था ये रोल
बाद में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि करण जौहर ने जॉन अब्राहम अपनी सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में एक रोल भी ऑफर किया था. लेकिन जॉन ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. ये रोल क्या था और क्यों जॉन ने इसे मना किया इस बात का खुलासा भी जॉन अब्राहम ने किया था.
शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, काजोल, करीना कपूर खान और जया बच्चन स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम', साल 2001 में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में 'रॉबी' का किरदार जॉन अब्रॉहम को ऑफर हुआ था. लेकिन जॉन ने इसे करने से करने से मना कर दिया था. जॉन अब्राहम ने इस बारे में बात भी की थी. उन्होंने बताया था कि फिल्म K3G में वह पूरा समय 'रॉबी' को ढूंढ रहे थे.
जॉन ने कहा, 'मैं करण के पास सलाह मांगने के लिए कई बार आता था. फिर करण ने मुझे कहा, 'मेरे पास K3G में तुम्हारे लिए बढ़िया रोल है, जो मैं तुम्हें ऑफर करना चाहता हूं. इस किरदार का नाम रॉबी है.'' जॉन ने आगे कहा, 'मैं पूरी फिल्म में रॉबी को ढूंढ रहा था. कहां है रॉबी? कहां है रॉबी? मैं रॉबी को देख ही नहीं पाया.' जॉन की इस बात पर करण ने उनसे माफी मांगी थी.
जल्द ही जॉन अब्रॉहम, फिल्म पठान (Pathaan) में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं. पठान, साल 2023 में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.