Advertisement

चुपके से जॉन अब्राहम को रिकॉर्ड कर रहा था फैन, एक्टर ने छीना फोन, फिर हुआ ये...

सोशल मीड‍िया पर जॉन का यह वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में देखा जा सकता है एक फैन अपने दोस्त के साथ मिलकर चुपके से जॉन को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा होता है.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • चुपके से एक्टर को रिकॉर्ड कर रहा था फैन
  • जॉन ने छीन लिया फैन का फोन
  • एक्टर का वीड‍ियो वायरल

बॉलीवुड सेल‍िब्रिटीज अपने फैंस के साथ काफी फ्रेंडली बिहेव‍ियर रखते हैं. लेक‍िन कई बार जब फैंस अपने चहेते सेलेब के लिए हद पार कर देते हैं तब ये सेलेब्स भी जवाब देने में पीछे नहीं हटते. हाल ही में जॉन अब्राहम ने भी अपने एक फैन की इस हरकत का मजेदार रिएक्शन दिया है. एक्टर ने सीक्रेटली वीड‍ियो बना रहे एक फैन का फोन छीन लिया और उसके बाद जो हुआ वो आपने सोचा भी नहीं होगा. 

Advertisement

सोशल मीड‍िया पर जॉन का यह वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में देखा जा सकता है एक फैन अपने दोस्त के साथ मिलकर चुपके से जॉन को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा होता है. दोनों दोस्त अपनी स्कूटी में बैठे होते हैं और जॉन पीछे से वॉक कर के आ रहे हैं. दोनों लड़कों को लगता है कि जॉन ने उन्हें नहीं देखा पर जॉन मुस्कुराते हुए आते हैं और फैन के हाथ से फोन छीन लेते हैं.

Kareena Kapoor ने फैंस को मिलवाया अपने 'चांद' से, फोटोज में देखें कौन हैं वो?

जॉन ने ऐसे किया रिएक्ट 

आम तौर पर किसी भी सेल‍िब्रिटी को ऐसा नहीं पसंद, पर जॉन ने बिना गुस्सा दिखाए फोन छीनने के बाद कैमरे पर कहते हैं- हाय तुम सब ठीक हो. वो मेरा दोस्त है.... जॉन अब्राहम के इस सडन एक्शन से दोनों लड़के भी चौंक जाते हैं. वे जॉन के पीछे आते हैं और जॉन उन्हें उनका फोन थमा देते हैं. 

Advertisement

जॉन का यह फ्रेंडली नेचर पर्दे पर दिखने वाले सख्त रवैये जॉन से बिल्कुल उलट है. इस वीड‍ियो पर लोगों ने पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया है. लोगों ने उन्हें विनम्र और डाउन टू अर्थ शख्स कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है. 

Farm Laws Repealed: कृषि कानून रद्द, सोनू सूद ने किया PM का शुक्रिया, बोले- अद्भुत खबर

सत्यमेव जयते इस तारीख को हो रही रिलीज 

वर्कफ्रंट पर जॉन अब्राहम जल्द ही सत्यमेव 2 में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 2018 में रिलीज सत्यमेव जयते का सीक्वल है. फिल्म में जॉन ने ट्र‍िपल रोल किया है. एक्शन से भरी सत्यमेव जयते में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार नजर आएंगी. यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement