Advertisement

Vedaa Trailer Release: फिर दिखा जॉन अब्राहम का वर्दी वाला अवतार, पहले भी निभा चुके हैं ऐसे किरदार

वेदा फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. यहां जॉन का आर्मी अफसर वाला लुक दिल जीत रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब जॉन वर्दी पहने स्क्रीन पर नजर आए हों. जॉन पहले भी कई फिल्मों देशभक्ति का जज्बा निचोड़कर दिखा चुके हैं. और यूनिफॉर्म पहने अपने चाहने वालों का दिल फिर से जीत चुके हैं. 

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

बॉलीवुड के एक्शन हीरोज में शुमार जॉन अब्राहम की वेदा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वेदा का ट्रेलर फैंस को बहुत इम्प्रेस कर रहा है. देशभक्ति के जुनून से भरे ट्रेलर को देख रोंगटे खड़ हो जाएंगे. धुआंधार सीन्स और एक्शन पैक्ड सीन्स जितना फैंस को इम्प्रेस कर रहे हैं उससे कहीं ज्यादा जॉन का आर्मी अफसर वाला लुक दिल जीत रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब जॉन वर्दी पहने स्क्रीन पर नजर आए हों. जॉन पहले भी कई फिल्मों देशभक्ति का जज्बा निचोड़कर दिखा चुके हैं. और यूनिफॉर्म पहने अपने चाहने वालों का दिल फिर से जीत चुके हैं. 

Advertisement

कैसा है ट्रेलर...

'यदा यदा हि धर्मस्य... ग्लानिर्भवति भारत...' वेदा फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ही बड़े धांसु तरीके से होती है. फिल्म में जॉन अब्राहम मेजर अभिमन्यु कंवर के रोल में नजर आ रहे हैं, जिनको ऑर्डर्स ना मानने का हवाला देते हुए कोर्ट मार्शल कर दिया जाता है. इसके बाद शुरू होती है एक अलग लड़ाई, जहां जाति भेदभाव के एंगल पर भी पूरा जोर दिया गया है. फिल्म का जोरदार एक्शन और जॉन का इंटेंस लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. ट्रेलर में शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी अलग ही अंदाज में दिखे हैं. फिल्म 15 अगस्त को सिमेमाघरों में रिलीज होगी. इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. 

यहां देखें ट्रेलर...


अब आपको बताते हैं वो फिल्में जहां जॉन अब्राहम आर्मी या पुलिस की यूनिफॉर्म पहने, देशभक्ति का जज्बा दिखाते दिखे हैं. साथ ही एक्शन से उनका नाता और गहरा होता दिखा है. 

Advertisement

बाटला हाउस: दिल्ली में 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर बेस्ड इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के रोल में थे. DCP संजीव कुमार यादव का ये रोल निभाना जॉन के लिए काफी मुश्किल था, इसे खुद उन्होंने कहा था. क्योंकि रियल डीसीपी यादव अब भी पुलिस की ड्यूटी करते हैं. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था.

बाटला हाउस

 

परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन: जॉन फिल्म में एक ऐसा आईएएस ऑफिसर अश्वत रैना बने थे, जो भारत के परमाणु मिशन को अंजाम देने के लिए ब्यूरोक्रैट्स से लड़ता है. जॉन फिल्म में ना सिर्फ एक्टर थे बल्कि इसके प्रोड्यूसर भी थे. जॉन की इस फिल्म को क्रिटिकली और कमर्शियली दोनों तरह से सक्सेस मिली थी. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी.

परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरन

 

मद्रास कैफे: साल 2013 में आई इस फिल्म ने क्रिटिक्स को भी हैरान कर दिया था. ये जॉन की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है, मद्रास कैफे में जॉन को बिल्कुल अलग ही तरह से दिखाया गया था. भारतीय सेना के एक स्पेशल ऑफिसर विक्रम सिंह को श्रीलंका के शहर जाफना में गुप्त अभियान चलाना पड़ता है. शूजित सरकार की मद्रास कैफे में बॉलीवुड के एक्शन से अलग हटकर जॉन ने दमदार एक्टिंग की.

Advertisement
मद्रास कैफे

फोर्स: एसीपी यशवर्धन सिंह के रूप में जॉन ने एक्शन के साथ ड्रामा भी करते दिखे थे. ये तमिल फिल्म काखा काखा की रीमेक थी. 2011 में आई इस फिल्म में उन्होंने वर्दी में तो लोगों को इम्प्रेस किया ही, साथ ही बॉडी शो सीन्स की भी भरमार थी. फोर्स एक सक्सेसफुल फिल्म थी. इसका सीक्वल भी आया था.

फोर्स

फोर्स 2: ये फोर्स  का सीक्वल थी, जिसमें जॉन एसीपी यशवर्धन सिंह का ही रोल निभाते दिखे थे. विपुल अमृतलाल शाह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई है जब देश में नोटबंदी की शुरुआत हुई थी. ये सिनेमाघरों में ज्यादा कमाई नहीं कर पाई. चर्चा है कि जॉन ने फोर्स 3 पर भी काम शुरू कर दिया है.

फोर्स 2

ढिशूम: इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में जॉन एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में थे, जबकि उनके जूनियर वरुण धवन एक कॉमिक और दिल फेंक पुलिस ऑफिसर के रोल में थे. पॉपकॉर्न एंटरटेनर, ढिशूम एक अच्छी सफल फिल्म थी.

ढिशूम

रोमियो अकबर वॉल्टर: वैसे तो फिल्म में जॉन एक आम बैंकर की भूमिका में थे, लेकिन उसे एक रॉ ने जासूस के तौर पर भर्ती कर लिया है. रोमियो अकबर वाल्टर में बहुत सारे एक्शन के साथ जॉन को बहरूपिये के रूप में जासूसी करते भी जबरदस्त दिखाया गया है. वो फिल्म में ऑफिसर के रोल में भी नजर आते हैं. जॉन का देशप्रेम यहां भी बखूबी झलका है.

Advertisement

वजीर: विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन ने अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर के साथ स्पेशल अपीयरेंस दिया है. लेकिन एक्टर एसपी मलिक के रूप में छा गए हैं. उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी थी.

वजीर

सत्यमेव जयते: हालांकि इस फिल्म में जॉन ने देशभक्त तो नहीं लेकिन एक ऐसे इंस्पेक्ट का रोल जरूर निभाया था जो सीरियल किलर है. वो दूसरे करप्ट पुलिस ऑफिसर को मारता है क्योंकि वो अपने बाबा की मौत का बदला लेना चाहता है. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी.

सत्यमेव जयते

अब देखना दिलचस्प होगा कि वेदा में कोर्ट मार्शल हुए मेजर अभिमन्यु कंवर उर्फ जॉन अब्राहम को दर्शक कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement