Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर जॉन सीना का पोस्ट, फोटो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

सभी लोग सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से अचंभित हैं और इस चार्मिंग हैंडसम पर्सनालिटी को याद कर रहे हैं. सरहद पार भी ये खबर पहुंची है और लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. महान रेसलर जॉन सीना को जब इस बारे में पता चला तो वे भी अपना दुख व्यक्त करते नजर आए.

सिद्धार्थ शुक्ला, जॉन सीना सिद्धार्थ शुक्ला, जॉन सीना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से दुखी जॉन सीना
  • इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
  • फैंस हो गए भावुक

बिगबॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो चुका है. अभी भी कई सारे फैंस इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं. ये ना तो कोई हादसा था ना दुर्घटना. सबसे ज्यादा जो बात फैंस के लिए चौंकाने वाली है वो ये है कि 40 साल के फिट एंड फाइन सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. सभी लोग इस बात से अचंभित हैं और इस चार्मिंग हैंडसम पर्सनालिटी को याद कर रहे हैं. सरहद पार भी ये खबर पहुंची है और लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. महान रेसलर जॉन सीना को जब इस बारे में पता चला तो वे भी अपना दुख व्यक्त करते नजर आए. 

Advertisement

जॉन सीना ने शेयर की सिद्धार्थ की फोटो

जॉन सीना को हाल ही में जब इस बारे में पता चला कि भारत के एक नामी एक्टर का निधन हो गया है और फैंस काफी इमोशनल हैं तो रेसलर से भी रहा नहीं गया और उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला की एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- रेस्ट इन पीस सिद्धार्थ शुक्ला😢😢.

 

दुखी नजर आए जॉन सीना

जॉन सीना ने सैड इमोजी शेयर किए और दुख व्यक्त किया. उसके बाद तो कई सारे जॉन सीना के फैंस खासकर भारतीय फैंस जॉन के साथ अपना दुख साझा करते नजर आए और सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने के लिए फैंस ने जॉन सीना का शुक्रिया अदा भी किया. एक फैन ने सरप्राइज इमोजी शेयर कर के लिखा- जॉन सीना ने सिड को ट्रिब्यूट दिया! एक दूसरे शख्स ने लिखा- इस पोस्ट के लिए आपका शुक्रिया सीना. इसके अलावा एक अन्य शख्स ने लिखा- जॉन भाई एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे. 

Advertisement

Sidharth Shukla के लिए शहनाज के भाई का इमोशनल पोस्ट, 'तुम्हारे जैसा बनने की कोशिश करूंगा'

अंतिम संस्कार में पहुंचीं शहनाज गिल

बता दें कि सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. टीवी जगत से जुड़ी कई सारे सितारे और फैंस इस दौरान वहां उपस्थित रहे. शहनाज गिल का तो रो-रोकर बुरा हाल था. दोस्त आसिम रियाज भी इस दौरान काफी उदास नजर आए. बॉलीवुड से भी सलमान खान, वरुण धवन, अजय देवगन और अक्षय कुमार समेत कई सारे स्टार्स ने सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement