
बिगबॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो चुका है. अभी भी कई सारे फैंस इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं. ये ना तो कोई हादसा था ना दुर्घटना. सबसे ज्यादा जो बात फैंस के लिए चौंकाने वाली है वो ये है कि 40 साल के फिट एंड फाइन सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. सभी लोग इस बात से अचंभित हैं और इस चार्मिंग हैंडसम पर्सनालिटी को याद कर रहे हैं. सरहद पार भी ये खबर पहुंची है और लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. महान रेसलर जॉन सीना को जब इस बारे में पता चला तो वे भी अपना दुख व्यक्त करते नजर आए.
जॉन सीना ने शेयर की सिद्धार्थ की फोटो
जॉन सीना को हाल ही में जब इस बारे में पता चला कि भारत के एक नामी एक्टर का निधन हो गया है और फैंस काफी इमोशनल हैं तो रेसलर से भी रहा नहीं गया और उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला की एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- रेस्ट इन पीस सिद्धार्थ शुक्ला😢😢.
दुखी नजर आए जॉन सीना
जॉन सीना ने सैड इमोजी शेयर किए और दुख व्यक्त किया. उसके बाद तो कई सारे जॉन सीना के फैंस खासकर भारतीय फैंस जॉन के साथ अपना दुख साझा करते नजर आए और सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने के लिए फैंस ने जॉन सीना का शुक्रिया अदा भी किया. एक फैन ने सरप्राइज इमोजी शेयर कर के लिखा- जॉन सीना ने सिड को ट्रिब्यूट दिया! एक दूसरे शख्स ने लिखा- इस पोस्ट के लिए आपका शुक्रिया सीना. इसके अलावा एक अन्य शख्स ने लिखा- जॉन भाई एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे.
Sidharth Shukla के लिए शहनाज के भाई का इमोशनल पोस्ट, 'तुम्हारे जैसा बनने की कोशिश करूंगा'
अंतिम संस्कार में पहुंचीं शहनाज गिल
बता दें कि सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. टीवी जगत से जुड़ी कई सारे सितारे और फैंस इस दौरान वहां उपस्थित रहे. शहनाज गिल का तो रो-रोकर बुरा हाल था. दोस्त आसिम रियाज भी इस दौरान काफी उदास नजर आए. बॉलीवुड से भी सलमान खान, वरुण धवन, अजय देवगन और अक्षय कुमार समेत कई सारे स्टार्स ने सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.