Advertisement

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार या अरशद वारसी, कौन है असली जॉली? एक्टर्स ने मजेदार वीडियो के साथ शुरू किया शूट

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्षय ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और अरशद असली 'जॉली' होने का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों के बाद वीडियो में सौरभ शुक्ला नजर आते हैं, जिन्होंने दोनों फिल्मों में जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाया था. उन्होंने वीडियो में 'शूट बिगिन्स' का प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है.

अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अक्षय कुमार अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

दो कमाल की कॉमिक टाइमिंग वाले एक्टर्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी अगर एक फिल्म में आमने-सामने हों तो क्या होगा, ये सोचकर ही मजा आने लगता है. जबसे इन दोनों ने 'जॉली एलएलबी' की अलग-अलग फ्रैंचाइजी में लीड रोल किया, तभी से फैन्स डिमांड करने लगे थे कि बॉलीवुड के इन दो मजेदार वकीलों को एक केस में आमने-सामने कर दिया जाए. और फैन्स की ये विश अब पूरी हो गई है. 

Advertisement

ये खबरें तो पहले ही आ गई थीं कि 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय और अरशद आमने-सामने आने वाले हैं. अब फाइनली इस फिल्म का शूट शुरू हो गया है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए इस जानकारी फैन्स के साथ शेयर की. 

अक्षय ने फैन्स के साथ शेयर की 'जॉली एलएलबी 3' की अपडेट 
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्षय ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और अरशद असली 'जॉली' होने का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ अरशद कह रहे हैं, 'जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली, बीए एलएलबी. डुप्लीकेट से सावधान.' वीडियो में अक्षय कहते हैं, 'जगदीश्वर मिश्रा, बीए एलएलबी. ऑरिजिनल जॉली, लखनऊ वाले.' 

इन दोनों के बाद वीडियो में सौरभ शुक्ला नजर आते हैं, जिन्होंने दोनों फिल्मों में जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाया था. उन्होंने वीडियो में 'शूट बिगिन्स' का प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है. 

Advertisement

हिट रही हैं पिछले दोनों फिल्में 
बॉलीवुड फैन्स के फेवरेट एक्टर्स में से एक अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी' (2013) की कॉमेडी को याद करते हैं. नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी ने ऐसी कहानी पेश की जो कोर्टरूम कॉमेडी के मामले में एक मिसाल बन गई. पहली फिल्म में कहानी दिल्ली के एक कोर्ट की दिखाई गई थी और अरशद वारसी के किरदार का नाम था जगदीश त्यागी उर्फ जॉली. 

2017 में जब 'जॉली एलएलबी 2' बनी तो उसमें मामला लखनऊ के एक कोर्ट का दिखाया गया. इस बार फिल्म में अक्षय कुमार 'जॉली' बने और उनका पूरा नाम था जगदीश्वर मिश्रा. 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय के आने पर पहली फिल्म के फैन्स ने थोड़ी सी नाराजगी भी जताई थी. मगर अक्षय और दूसरी फिल्म की कहानी ने भी जनता को खूब एंटरटेन किया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस बार दोनों जॉली, जज सुंदरलाल के कोर्ट में आमने-सामने होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement