
RRR स्टार जूनियर एनटीआर ने जब से अपनी नई फिल्म 'देवरा' अनाउंस की है, तभी से फैन्स इसके नए अपडेट के लिए नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं. उनके फैन्स सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी भाषी इलाकों में भी बहुत ज्यादा हैं. जूनियर एनटीआर के ऐसे पक्के वाले फैन्स के लिए अब एक बहुत बड़ी खबर आ रही है.
पहले ही ग्रैंड स्केल का प्रोजेक्ट कही जा रही, जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' अब हिंदी में और भी तगड़ी होने वाली है. बता दें, 'देवरा' वैसे एनटीआर की अपनी इंडस्ट्री, तेलगू में बनी है और इसे कोरताला शिवा ने डायरेक्ट किया है. मगर इसे पैन इंडिया, कई भाषाओं में रिलीज किया जाना है.
फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में ही जूनियर एनटीआर की अपनी आवाज और दमदार अंदाज देखने ने फैन्स को भरोसा दिला था कि हिंदी में भी ये फिल्म जबरदस्त होगी. अब इस भरोसे को पक्का करने वाला एक और फैक्टर फिल्म के साथ आ गया है.
'देवरा' के साथ आए करण जौहर
जूनियर एनटीआर के इस भौकाली प्रोजेक्ट को अब, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक करण जौहर का साथ मिल गया है. बुधवार को करण ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि उनकी कंपनी, धर्मा प्रोडक्शन्स 'देवरा' के हिंदी वर्जन को डिस्ट्रीब्यूट करने जा रही है. इंस्टाग्राम पर जूनियर एनटीआर के साथ करण ने एक फोटो भी शेयर किया.
धर्मा मूवीज ने अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, 'चक्रवात के लिए तैयार हो जाइए! हमें इंडियन सिनेमा के अगले बड़े सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के लिए, उत्तर भारत के थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की पार्टनरशिप अनाउंस करते हुए प्राउड फील हो रहा है. जनता के हीरो, जूनियर एनटीआर की 'देवरा' 10 अक्टूबर से थिएटर्स में.'
'देवरा' को मिलेगी 'बाहुबली 2' जैसी सक्सेस
पैन इंडिया फिल्मों का ट्रेंड शुरू करने वाली, एस.एस. राजामौली की 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी की कामयाबी में करण जौहर का बड़ा हाथ है. करण की कंपनी ने ही राजामौली की फिल्म का हिंदी वर्जन उत्तर भारत में डिस्ट्रीब्यूट किया था.
जहां 'बाहुबली' ने राजामौली को हिंदी में बड़ी कामयाबी दिलाई थी वहीं 'बाहुबली 2' सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए, हिंदी भाषा की सबसे कामयाब फिल्म बन गई थी. 'बाहुबली 2' ने सिर्फ हिंदी वर्जन में 510 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था.
ऐसे में करण जौहर का 'देवरा' के साथ खड़ा होना एक बहुत बड़ा मूव है. एक तो हिंदी फिल्म मार्किट को करण से ज्यादा समझने वाला शायद ही कोई हो. ऊपर से करण मार्केटिंग जीनियस हैं और उन्हीं प्रोजेक्ट्स में हाथ डालते हैं जिनमें कुछ दम होता है. यानी फैन्स के लिए एक्साइटिंग बात ये है कि 'देवरा' हिंदी में भी कमाल करने वाली है. ये कमाल किस लेवल का होगा, ये तो 10 अक्टूबर को फिल्म की रिलीज के साथ पता चल ही जाएगा.