
एसएस राजामौली की फिल्म RRR दुनियाभर में धूम मचा रही है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने काम किया है. इस फिल्म के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. दुनियाभर में RRR ने 700 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. दर्शकों को राम चरण और जूनियर एनटीआर की परफॉरमेंस काफी पसंद आ रही है. दोनों को देश एक सबसे बड़े सुपरस्टार कहा जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपने से बड़ा स्टार किसे मानते हैं?
जूनियर एनटीआर के फेवरेट हैं सलमान
अपने नए इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने कहा है कि वह सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के सामने आज भी 'यंग' हैं. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में जूनियर एनटीआर ने बताया कि वह किसे देश का सबसे बड़ा एक्शन स्टार मानते हैं. उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया को पता है कि वो सलमान खान हैं. मैं लंबे समय से उनका फैन हूं.'
इसके आगे उन्होंने बताया कि कैसे सलमान खान ने फिल्म RRR को सपोर्ट किया था. सलमान खान फिल्म के लॉन्चिंग इवेंट में नजर आए थे. जूनियर एनटीआर ने कहा था, 'वह बहुत अच्छे हैं. उनका हमारे इवेंट में आना काफी अच्छा रहा. वह बड़े स्टार हैं. हम उनके सामने बच्चे हैं. जो प्यार उन्होंने RRR, चरण और राजामौली को दिया है, हम उसके बहुत आभारी हैं.
Lock Up: कंटेस्टेंट्स के निशाने पर Payal Rohatgi, लगा खाने में थूकने का आरोप, कर रहीं काला जादू?
रणवीर सिंह के साथ काम करने पर कही ये बात
इसके अलावा एक फैन ने जूनियर एनटीआर से रणवीर सिंह संग काम करने के बारे में भी पूछा था. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगा. वह एनर्जी से भरे हुए हैं. RRR के बाद हम एक मिली-जुली बड़ी इंडस्ट्री बन गए हैं. हम किसी को भी साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करने से खुद को रोकने नहीं देंगे. मुझे लगता है कि बहुत सारे लोगों के साथ काम करके मुझे अच्छा लगेगा. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं और हम सबकी अच्छी पटेगी. टैलेंट शेयर करने में मजा आएगा.'