Advertisement

Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection Day 10: दूसरे वीकेंड पर Jug Jugg Jeeyo की शानदार कमाई, 100 करोड़ पर थॉर का ग्रहण

इस हफ्ते जुग जुग जियो क्या कमाल करती है, अब इसपर सभी की नजरें जमी हुई हैं. 7 जुलाई को मार्वल की फिल्म थॉर: लव एंड थंडर रिलीज हो रही है. ये फिल्म जुग जुग जियो को तगड़ी टक्कर देने की ताकत रखती है. ऐसे में बुधवार, 6 जुलाई तक वरुण धवन की फिल्म के पास ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का मौका है. 

जुग जुग जियो के एक सीन में कियारा आडवाणी, वरुण धवन जुग जुग जियो के एक सीन में कियारा आडवाणी, वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • छाई जुग जुग जियो
  • कर रही छप्पर फाड़ कमाई
  • इतना हो गया है कलेक्शन

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सिनेमाघरों में जुग जुग जियो देखने के लिए दर्शकों की लाइन लग रही है. इसी के चलते फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है. एक जुलाई को रिलीज हुई रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) और राष्ट्र कवच ओम (Rashtra Kavach Om) का कोई असर इस फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ा है. 

Advertisement

दूसरे वीकेंड पर की इतनी कमाई

अपने दूसरे वीकेंड पर जुग जुग जियो ने अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने शनिवार को 4.75 करोड़ रुपये और रविवार को 6.10 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 67.54 करोड़ रुपये हो गया है. वीकेंड पर थिएटर में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ जमा हुई थी. 

हॉलीवुड फिल्म से होगी टक्कर

इस हफ्ते जुग जुग जियो क्या कमाल करती है, अब इसपर सभी की नजरें जमी हुई हैं. 7 जुलाई को मार्वल की फिल्म थॉर: लव एंड थंडर (Thor: Love and Thunder) रिलीज हो रही है. ये फिल्म जुग जुग जियो को तगड़ी टक्कर देने की ताकत रखती है. ऐसे में बुधवार, 6 जुलाई तक वरुण धवन की फिल्म के पास ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का मौका है. 

कियारा अडवाणी के फैन ने पार की दीवानगी की हद, एक्ट्रेस से मिलने को चढ़ गया 51 मंजिला बिल्डिंग की सीढ़ियां, फ‍िर हुआ ये

Advertisement

दुनियाभर में कमाए 100 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जुग जुग जियो ने 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. इस फिल्म को विदेश में भी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कहानी एक परिवार के कपल्स और उनकी बिखरती शादी पर आधारित है. फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), टिस्का चोपड़ा, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) ने काम किया है.

Kaali poster: 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा, फिल्म के पोस्टर पर बवाल, उठी फिल्ममेकर को अरेस्ट करने की मांग

राज मेहता के निर्देशन में बनी जुग जुग जियो में फैमिली ड्रामा के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी है. ड्रामा और कॉमेडी का मिक्सचर दर्शकों को खूब भा रहा है. इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर ने किया है. जल्द ही वरुण और कियारा को करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 7 (Koffee With Karan Season 7) में भी देखा जाने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement