Advertisement

Jugjugg Jeeyo Box Office Collection Day 2: वरुण धवन की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन कमाये इतने करोड़

Jugjugg Jeeyo Box Office Collection Day 2: वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म की कहानी एक ही परिवार के लोगों के बिखरे रिश्तों को दर्शाती है. जुगजुग जियो को दर्शकों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिला है.

वरुण धवन, कियारा आडवाणी वरुण धवन, कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • 24 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म
  • राज मेहता ने किया है फिल्म का निर्देशन

Jugjugg Jeeyo Box Office Collection Day 2: पिछले कुछ महीनों से वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुगजुग जियो का हल्ला था. आखिरकार 24 जून को फिल्म रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों का रिसपॉन्स मिलना भी शुरू हो गया है. फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन तो ठीक नहीं था. आइये अब देखते हैं कि दूसरे दिन जुगजुग जियो ने क्या कमाल किया है. 

Advertisement

दूसरे दिन कैसी रही फिल्म की कमाई
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म ने फर्स्ट डे 9.28 करोड़ रुपये का करोबार किया था. फिल्म को लेकर बनी हाइप के आगे ये कलेक्शन निराश करने वाला था. खैर, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वीकेंड पर वरुण-कियारा की फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद थी. हुआ भी वैसा ही. 

Kareena Kapoor ने सैफ-तैमूर संग एन्जॉय किया म्यूजिकल कॉन्सर्ट, फैमिली फोटो में दिखा स्वैग

जुगजुग जियो ने दूसरे दिन बहुत ज्यादा पैसे तो नहीं कमाये, लेकिन फर्स्ट डे की तुलना में ये कलेक्शन बढ़ा हुआ है. Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जुगजुग जियो के दूसरे दिन के कलेक्शन में ओपनिंग डे के कलेक्शन से 40 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म ने शनिवार को नेट 12-12.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 

Advertisement

अपनी 'पहली बीवी' से अभी तक नहीं मिले हैं रणबीर कपूर, बोले- अभी भी मुलाकात का इंतजार है

क्या है फिल्म की कहानी 
वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म की कहानी एक ही परिवार के लोगों के बिखरे रिश्तों को दर्शाती है. जुगजुग जियो को दर्शकों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिला है. किसी ने फिल्म को बोरिंग कहा, तो किसी के लिये फिल्म फुल पैसा वसूल है. दूसरे दिन की कमाई देखने के बाद रविवार को फिल्म से इससे ज्यादा कमाने की उम्मीद है. अब देखते हैं कि जुगजुग जियो लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है. आपने अब तक फिल्म देखी या नहीं?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement