
वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म ने पहले दिन चाहे जबरदस्त ओपनिंग ना की हो, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई शानदार रही. फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 15.10 करोड़ कमाए.
कितना रहा तीन दिनों का कलेक्शन?
रविवार को जुग जुग जियो की कमाई में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जुग जुग जियो के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को शेयर किया है. उनके मुताबिक, पहले वीकेंड में फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है. दूसरे और तीसरे दिन कमाई बढ़ी है. मल्टीप्लेक्स से फिल्म अच्छा रेवेन्यू कमा रही है. मास सर्किट्स में फिल्म को तीसरे दिन बूस्ट मिला है. मूवी को चौथे दिन यानी पहले सोमवार को भी ऐसा कलेक्शन बरकरार रखने की जरूरत है.
कहां हैं Alia Bhatt? प्रेग्नेंसी के बाद कैसे पूरे करेंगी अपकमिंग प्रोजेक्ट
पहले दिन 9.28 करोड़ के साथ खाता खोलने के बाद वरुण धवन की मूवी ने शनिवार को 12.55 करोड़ और रविवार को 15.10 करोड़ का कलेक्शन कर तीन दिन में 36.93 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ जुग जुग जियो 2022 की ओपनिंग वीकेंड में हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली चौथी मूवी बन गई है.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor ने दी गुड न्यूज, खुशी में झूमे करण जौहर, कपूर परिवार में जश्न
फैमिली एंटरटेनर है जुग जुग जियो
वरुण धवन की फिल्म का असली टेस्ट तो सोमवार से शुरू हुआ है. जुग जुग जियो की बॉक्स ऑफिस पर किस्मत कैसी रहती है, इसका खुलासा सोमवार की कमाई के बाद ही होगा. फिल्म को क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. मूवी को कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से जबरदस्त टक्कर मिल रही है.
फैमिली एंटरटेनर फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा नीतू कपूर और अनिल कपूर भी अहम रोल में नजर आते हैं. मूवी में शादी और तलाक जैसे गंभीर विषय को कॉमेडी के डोज के साथ दिखाया गया है.