Advertisement

Jugjugg Jeeyo Trailer: रिश्तों के टूटने की कहानी है जुग जुग जियो, मजेदार है फिल्म का ट्रेलर

Jugjugg Jeeyo Trailer: अब कैसे कुक्कू और नैना अपने तलाक के लिए सबको राजी करेंगे, क्या उनका तलाक होगा या नहीं, और क्या कुक्कू अपने मां-बाप का तलाक होने से बचा पाएगा. ये फिल्म में देखने में मजा आने वाला है. वैसे जुग जुग जियो का ट्रेलर कॉमेडी से भरा हुआ है. फिल्म में इमोशनल मोमेंट्स भी जरूर देखने को मिलने वाले हैं.

मनीष पॉल, नीतू कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोली मनीष पॉल, नीतू कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • रिलीज हुआ जुग जुग जियो का ट्रेलर
  • वरुण-अनिल करेंगे मस्ती
  • तलाक पर है कहानी

Jugjugg Jeeyo Trailer: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. फिल्म को लेकर कई कयास लगाए जा चुके हैं. माना जा रहा था कि फिल्म की कहानी शादी के बारे में होगी. लेकिन असल में यह कहानी तलाक के बारे में हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और काफी मजेदार है. 

Advertisement

 कैसा है जुग जुग जियो का ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत होती है दुल्हन बनी कियारा आडवाणी से. फिर आते हैं हमारे हीरो वरुण धवन. दोनों के रोमांस के बीच एक आवाज उनसे कहती है कि दोनों एक दूसरे को बताएं कि उन्हें क्या चाहिए. अगले सीन में गुस्से में वैठे वरुण और कियारा साथ में कहते हैं - डिवोर्स!

कुक्कू (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) की शादी टूटने की कगार पर है. दोनों ने अभी अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया है. घर में छोटी बहन की शादी है. दोनों फैसला करते हैं कि शादी होने तक इस बात को छुपाकर रखेंगे. जब दोनों शादी के लिए घर जाते हैं, तो कुक्कू को पता चलता है कि उसके पिता (अनिल कपूर) भी उसकी मां (नीतू कपूर) को तलाक देने का प्लान बना रहे हैं. 

Advertisement

कान्स रेड कारपेट पर 'गुत्थी' का जलवा, पंख वाले गाउन में Sunil Grover को देख छूटी लोगों की हंसी

इतना ही नहीं पिताजी का तो टांका भी किसी दूसरी औरत (टिस्का चोपड़ा) से भिड़ा हुआ है. लेकिन मम्मी जी ना तो कुक्कू का तलाक होने देने के लिए तैयार हैं और ना ही वो पापा जी को खुद से दूर जाने देंगी. मम्मी जी ने सभी के सामने ऐलान कर दिया है कि 'ना इस घर में कभी तलाक हुआ है. ना कभी होगा.'

'Kiss किया तो होंठ काट दूंगा', जब बेटी Suhana Khan के बॉयफ्रेंड पर Shah Rukh Khan ने दिया हैरान करने वाला जवाब

अब कैसे कुक्कू और नैना अपने तलाक के लिए सबको राजी करेंगे, क्या उनका तलाक होगा या नहीं, और क्या कुक्कू अपने मां-बाप का तलाक होने से बचा पाएगा. ये फिल्म में देखने में मजा आने वाला है. वैसे जुग जुग जियो का ट्रेलर कॉमेडी से भरा हुआ है. फिल्म में इमोशनल मोमेंट्स भी जरूर देखने को मिलने वाले हैं. ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है. ऐसे में इसमें ढेर सारी मस्ती होने भी लाजिमी है. जुग जुग जियो को डायरेक्टर राज मेहता ने बनाया है और यह 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement