Advertisement

5जी इंस्टालेशन मामले में जूही चावला ने तोड़ी चुप्पी, VIDEO शेयर कर दी सफाई

इतने दिन तक खामोश रहने के बाद आखिर अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने उन तथ्य के बारे में बताया है जिसकी वजह से उन्होंने 5 जी इंस्टालेशन के खिलाफ आवाज उठाने की किवायद शुरू की.

जूही चावला जूही चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • 5जी के विरोध में जूही चावला
  • कोर्ट के फैसले के बाद अब दी अपनी सफाई
  • जूही के मुताबिक 5जी इंस्टालेशन से लोगों को खतरा

कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने देश में 5जी इंस्टालेशन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी और दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. मगर उनकी याचिका को सिरे से खारिज कर दिया गया था और उन्हें कोर्ट ने फटकार भी लगाई थी. इतने दिन तक खामोश रहने के बाद आखिर अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने उन तथ्य के बारे में बताया है जिसकी वजह से उन्होंने 5 जी इंस्टालेशन के खिलाफ आवाज उठाने की कवायद शुरू की.

Advertisement

जूही चावला ने करीब 14 मिनट बड़ा वीडियो शेयर किया है और इस माध्यम से उन्होंने अपनी तरफ से ये क्लियर किया है कि वे सिर्फ सरकार से एक सार्टिफिकेट चाह रही थीं और ये मांग कर रही थीं कि सरकार इस बात को लिखित में दे दे कि 5 जी इंस्टालेशन से किसी को भी कोई नुकसान नहीं होगा. मगर इसपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई. साथ ही एक्ट्रेस ने खुद का एक इंसिडेंट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनके मन में ये ख्याल आया कि अब उन्हें 5जी टेक के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. 

 

क्यों जूही ने 5जी का किया विरोध?

एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा कि उनके सह्याद्री गेस्ट हाउस में घर के सामने 14 टावर लगाए गए. उन्होंने कहीं न्यूज में पढ़ा था कि सेलुलर रेडिएशन्स से इंसान की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. जूही ने तभी ये निर्णय लिया कि वे कुछ एजेंसीज से बात कराएंगी और ये पता लगाएंगी कि क्या इन टावर्स से उनके घर में रह रहे लोगों पर भी बुरा असर पड़ेगा या नहीं. 

Advertisement

चेहरे पर चोट के निशान, सनी लियोनी को क्या हुआ? वीडियो वायरल

 

एजेंसी ने पाए कई सारे खतरनाक रेडिएशन्स

एजेंसी आईं और उन्होंने अपना काम किया. उनके मीटर्स की रीडिंग्स काफी हाई थीं. साथ ही जब कुछ समय बाद रिपोर्ट्स सामने आईं तो उसमें जूही के घर के कई सारे ऐसे एरियाज के बारे में बताया गया जहां पर रेडिएशन्स का बुरा प्रभाव है और इस वजह से इंसान को सरदर्द, मेमोरी लॉस और ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियां हो सकती हैं. इसके बाद ही जूही ने इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की ठानी ताकि लोगों की सेहत पर इसका असर ना पड़ने पाए. 

लाल लाल होठों पे गोरी किसका नाम है... जूही चावला की याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही शख्स गाना गाने लगा

जूही को कोर्ट ने लगाई थी फटकार

बता दें कि जब जूही चावला ने 5 जी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी तो जहां एक तरफ उनके सपोर्ट में कई सारे लोग आए थे वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया था और उन्हें ट्रोल किया था. वहीं कोर्ट ने भी इस बात पर जूही को फटकार लगाई थी और इसे एक पब्लिक स्टंट करार दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement