Advertisement

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर लवयापा का रोमांटिक ट्रैक 'रहना कोल' हुआ रिलीज!

इस गाने में फ्रेशनेस और प्यार का ऐसा तड़का है, जो हर किसी को वैलेंटाइन मूड में ला देगा. जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस गाने में दिल छू लेने वाली है, जो प्यार की फीलिंग को बहुत अच्छे से बयां करती है. इनकी नैचुरल केमिस्ट्री देखकर दिल में सच में तितलियां उड़ने लगेंगी. ये गाना अपने चार्म और फील के साथ साल का लव एंथम बनने वाला है.

Loveyapa Loveyapa
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी लवयापा को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ये दोनों की थिएट्रिकल डेब्यू है, जिसमें वो एक मॉडर्न रोमांस ड्रामा लेकर आ रहे हैं. लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म का पहला गाना "लवयापा हो गया" पहले ही धमाल मचा चुका है, जिस पर हर कोई झूम रहा है. वहीं, इसका ट्रेलर प्यार और मज़ेदार रोमांस पर एकदम Gen-Z अंदाज़ पेश करता है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. काफी इंतजार के बाद मेकर्स ने अब फिल्म का दूसरा गाना "रहना कोल" रिलीज कर दिया है. यह एक खूबसूरत रोमांटिक गाना है, जो फिल्म की खूबसूरती को और बढ़ा देता है.

Advertisement

गाना में हैं स्पेशल फीलिंग

इस गाने में फ्रेशनेस और प्यार का ऐसा तड़का है, जो हर किसी को वैलेंटाइन मूड में ला देगा. जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस गाने में दिल छू लेने वाली है, जो प्यार की फीलिंग को बहुत अच्छे से बयां करती है. इनकी नैचुरल केमिस्ट्री देखकर दिल में सच में तितलियां उड़ने लगेंगी. ये गाना अपने चार्म और फील के साथ साल का लव एंथम बनने वाला है.

रहना कोल को जुबिन नौटियाल और ज़हरा एस खान ने बेहद खूबसूरती से गाया है, और इसके बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं. तनिष्क बागची की कंपोजीशन गाने के रोमांटिक और आकर्षक माहौल को और बढ़ा देती है, जिससे ये गाना बार-बार सुनने के लिए एकदम परफेक्ट बन जाता है. परफेक्शनिस्ट फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया ये गाना हर चीज़ में खास है और इसे देखना एकदम लाजवाब अनुभव है.

Advertisement

आज के प्यार की कहानी है 'लवयापा'

लवयापा, जो मॉडर्न रोमांस की दुनिया में सेट है, एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है. इसमें दमदार परफॉर्मेंस, जोश से भरा म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स ने इसे खास बना दिया है. फिल्म न केवल रोमांस को एक नई तरह से दिखाती है, बल्कि इसमें ऐसी बातें भी हैं जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेंगी. प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती लवयापा हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है. यह फिल्म 2025 की सबसे एक्साइटिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में से एक बनने वाली है.

इस वैलेंटाइन सीज़न को खास बनाने के लिए अपना कैलेंडर मार्क कर लें, क्योंकि लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. प्यार की इस जादुई सफर का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement