Advertisement

'यूट्यूब पर फ्री में रिलीज कर दो फिल्में, क्यों बोले आम‍िर खान के बेटे जुनैद खान

जुनैद खान की नई फिल्म लवयापा बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. जिस बीच एक्टर ने एक ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है. जहां एक तरफ सब चाहते हैं कि लोग फिल्में देखने थिएटर्स में आएं, वहीं जुनैद का कहना है कि फिल्म को यू-ट्यूब पर फ्री में रिलीज कर देना चाहिए.

जुनैद खान जुनैद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लवयापा' प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच वो अपनी को-स्टार एक्ट्रेस खुशी कपूर संग मीडिया से बातचीत कर रहे हैं जहां उनका एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 

जुनैद ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो अपनी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब पर रिलीज करना चाहते हैं लेकिन ऐसा असल में संभव नहीं हो सकता. 

Advertisement

'यू-ट्यूब पर रिलीज कर दो फिल्म, कोई फर्क नहीं'

इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि ओटीटी और थिएटर्स के बीच हो रही इस बहस से क्या उन्हें कोई फर्क पड़ता हैं. तो जुनैद ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा- मुझे दोनों में ऐसा कोई फर्क नहीं दिखाई देता है. मुझे लगता है कि अंत में एक फिल्म, फिल्म ही होती है और वो हमारे दिल के बहुत करीब होती है. 

'और मेरा मतलब है कि फिल्म को कैसे सबसे अच्छे से रिलीज किया जाए, मैं इसे उनके बेहतर नतीजे पर छोड़ देता हूं. अंत में मैं बस एक एक्टर हूं. मेरे लिए एक सही परिस्थिति यही है कि फिल्म को यू-ट्यूब पर फ्री में रिलीज कर दिया जाए ताकि सभी लोग देख सकें. लेकिन ऐसा असल में संभव नहीं है.'

Advertisement

'ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे हमारी फिल्म'

जुनैद का मानना है कि अगर उनकी फिल्म यू-ट्यूब पर फ्री में रिलीज की जाएगी, तो उनकी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे. हालांकि वो ये फैसला फिल्म को मार्केट करने वालों पर छोड़ रहे हैं. 'मैं बिलकुल चाहूंगा कि मेरी फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचे. मैं इसका फैसला उन लोगों पर छोड़ता हूं जिन्हें मार्केट के बारे में पता है और मालूम है कि कैसे ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है.'

जुनैद का कहना है कि ओटीटी और थिएटर के बीच का ये फर्क एक्टर्स से पूछना गलत है. उन्हें लगता है कि इसका सही जवाब फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स दे सकते हैं, एक्टर्स के लिए कभी कुछ नहीं बदलता है. 

जुनैद-खुशी की नई फिल्म 'लवयापा' दोनों ही एक्टर्स की पहली फिल्म है जो थिएटर में रिलीज होगी. इससे पहले दोनों की डेब्यू फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. खुशी की फिल्म 'द आर्चीज' और जुनैद की फिल्म 'महाराज' सीधा ओटीटी पर रिलीज की गई थी. जुनैद को जहां लोगों की तरफ से काफी सराहना मिली थी, तो वहीं खुशी के लिए उनका डेब्यू उतना खास नहीं था जितनी उन्होंने उम्मीद की थी. फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में रिलीज हो रही है. ये एक लव स्टोरी है जिसमें नई पीढ़ी की मुसीबतों को कॉमेडी के तड़के के साथ दिखाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement