Advertisement

Loveyapa Trailer: कॉमेडी के तड़के में Gen Z की प्रॉब्लम दिखाएगी जुनैद खान-खुशी कपूर की 'लवयापा'

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा इन दिनों काफी चर्चे में है. हाल ही में इसके ट्रेलर से पहले गाना रिलीज किया गया था जो लोगों को काफी पसंद आया था. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. क्या है फिल्म की स्टोरी?

 जुनैद खान, खुशी कपूर जुनैद खान, खुशी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' आजकल काफी चर्चा में है. फिल्म ने अपनी मार्केटिंग के तरीके से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आमतौर पर पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाता था, लेकिन पहले फिल्म का टाइटल ट्रेक 'लवयापा' रिलीज किया गया था.

सामने आया जुनैद-खुशी की फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर

Advertisement

गाना लोगों को पसंद आया था, जो बिना फिल्म की कहानी को ज्यादा बताए काफी अलग बनाया गया था. अब फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया है, जो हमें फिल्म से क्या उम्मीद रखी जा सकती है ये भी दिखाता है. फिल्म की कहानी आज की जनरेशन को ध्यान में रखकर लिखी गई है. खुशी कपूर और जुनैद खान के किरदार एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. लेकिन दोनों की लाइफ में भूचाल तब आता है जब दोनों एक दूसरे का फोन इस्तेमाल कर लेते हैं. कपल के सामने एक दूसरे के राज खुलते हैं जो उन्होंने अपने फोन में छुपाए हुए हैं. दोनों एक दूसरे पर इतना शक करने लग जाते हैं कि बात काफी बिगड़ती दिखती है.

देखें 'लवयापा' का ट्रेलर:

अब दोनों की लव स्टोरी में एक फोन आखिर कितना बवाल मचाएगा, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. ट्रेलर में दिखाए गए कॉमेडी सीन्स और डायलॉग काफी मजेदार हैं. कई सारे सीन आज की जनरेशन को ध्यान में रखकर फिल्माए गए हैं, जिसमें थोड़ी एडल्ट कॉमेडी का भी इस्तेमाल किया गया है. फिल्म वैलेंटाइन वीक यानी 7 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. 'लवयापा' में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा एक्टर आशुतोष राणा, कॉमेडियन कीकू शारदा और डिजिटल क्रिएटर आदित्य कुलश्रेष्ठ उर्फ कुल्लू जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे.

Advertisement

बड़े पर्दे पर पहली बार जुनैद-खुशी

ये पहला मौका है जब खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले दोनों ने ही डिजिटल डेब्यू किया था. दोनों की फिल्में 'द आर्चीज' और 'महाराज' डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थीं. दोनों का डेब्यू काफी अच्छा था. अब उनकी फिल्म 'लवयापा' थिएटर्स में लगने के लिए तैयार है. 

फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिसमें जुनैद के पिता आमिर खान शामिल हुए थे. आमिर ने फिल्म की खूब तारीफ की थी. उन्होंने इसे काफी एंटरटेनिंग और मजेदार बताया. आमिर ने फिल्म की कहानी की भी तारीफ की. उन्हें इस फिल्म में खुशी कपूर की एक्टिंग कमाल की लगी. आमिर ने कहा कि जब वो फिल्म देख रहे थे तब उन्हें खुशी में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की झलक दिखी थी. फिल्म 'लवयापा' को 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म के डायरेक्टर अद्वित चंदन ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement