Advertisement

'काला पानी' ट्रेलर: पानी की दीवार से घिरे इंसान और जिंदगियां निगलती रहस्यमयी बीमारी... सॉलिड है मोना सिंह की वेब सीरीज

नेटफ्लिक्स एक नई वेब सीरीज 'काला पानी' लेकर आने वाला है, जिसे भारत का पहला सर्वाइवल थ्रिलर वेब शो कहा जा रहा है. शो का ट्रेलर आ गया है और ये इतना दमदार है कि आपका मन सीधा शो देखने का करने लगेगा. इसकी कहानी में बहुत सारी थ्रिलिंग चीजें हैं.

'काला पानी' वेब सीरीज ट्रेलर 'काला पानी' वेब सीरीज ट्रेलर
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

अभी दो महीने पहले ही मोना सिंह ने 'मेड इन हेवन 2' में अपने काम से एक बार फिर से ऑडियंस को दिखाया था कि उनके काम में कितनी गहराई है. ये शो देखने वाला कोई भी व्यक्ति बुलबुल जौहरी के किरदार को कभी भी नहीं भुला सकता. बल्कि मोहा को हर बार स्क्रीन पर देखने के बाद ऐसा लगता है कि क्या इन्हें हर फिल्म-सीरीज में कास्ट नहीं किया जा सकता? 

Advertisement

मोना को दमदार रोल में देखकर खुश होने वाले हर शख्स के लिए अब नेटफ्लिक्स एक बड़ा तोहफा ला रहा है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहा है, जिसकी कास्ट को मोना सिंह लीड कर रही हैं. शो का नाम है 'काला पानी' और इसका ट्रेलर आ चुका है. 'काला पानी' का ट्रेलर देखने के बाद आप पूरा शो देखने के लिए तैयार हो जाएंगे. 

'काला पानी' ट्रेलर में मोना सिंह (क्रेडिट: यूट्यूब)

कुदरत का खजाने में छिपा खतरा 
'काला पानी' की कहानी अंडमान और निकोबार आइलैंड में बेस्ड है. ट्रेलर में दिखता है कि यहां एक रहस्यमयी सी बीमारी फैली है. एक किरदार के मुंह से खून आ रहा है और वो खून काला है. एक पत्रकार इस रहस्यमयी घटना को कवर करने के लिए अंडमान जा रहा है. कहानी में एक पुलिस वाला भी है जो किसी भी तरह अंडमान से निकल जाना चाहता है. लाखों लोग इस रहस्यमयी खतरे में फंसे नजर आ रहे हैं. लड़ाई सर्वाइवल की है और जिन्दा रह पाना मुश्किल है. बहुत से लोगों के बच्चे और परिवार खतरे में हैं और ऐसा लगता है कि अंडमान से निकलना नामुमकिन हो गया है. 

Advertisement
'काला पानी' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

इसी आइलैंड पर 'काला पानी' की जेल भी है, लेकिन इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. लेकिन ट्रेलर में एक डायलॉग सुनाई देता है- 'उस काला पानी की असली दीवार तो बाहर है, और वो ईंटों से नहीं पानी से बनी है'. ये डायलॉग बताता है कि शायद आइलैंड पर जूझ रहे लोगों का, भारत से संपर्क टूट चुका है और वो न मदद मांग पा रहे हैं, न इस आइलैंड से बाहर निकल पा रहे हैं. 

कुदरत का कहर बन गए हैं अंडमान के आदिवासी?
अंडमान और निकोबार में कई आदिवासी समुदायों के बारे में लोग पढ़ते-सुनते आए हैं. 'काला पानी' के ट्रेलर में कई जगह ऐसा लगता है कि अपने पर्यावरण और अपनी कुदरत को बचाने के लिए अंडमान का एक आदिवासी समुदाय ऐसा कर रहा है. शायद ये आदिवासी अपनी प्राचीन सभ्यता को बचाए रखने के लिए ऐसा कुछ कर रहे हैं. ट्रेलर में बार-बार एक सिंबल नजर आता है और ऐसा लग रहा है कि इस सिंबल में, आइलैंड पर फैली रहस्यमयी बीमारी से बच निकलने का रहस्य छिपा है. 

'काला पानी' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

ऐसा लगता है कि 'काला पानी' की कहानी अपने साथ विकास और पर्यावरण के बीच बैलेंस खोजने का मैसेज लेकर आ रही है. शो के विजुअल्स कमाल हैं और कहानी के हिसाब से पर्दे पर संसार इतने अच्छे से गढ़ा गया है कि ट्रेलर शुरू होते ही आपको इंटरेस्ट आने लगेगा. यहां देखिए 'काला पानी' का ट्रेलर:

Advertisement

मोना सिंह के साथ आशुतोष गोवारिकर, एमी वाघ, सुकांत गोयल और चिन्मय मांडलेकर जैसे टैलेंटेड कलाकार 'काला पानी' की कास्ट का हिस्सा हैं. समीर सक्सेना और अमित गोलानी की डायरेक्शन में बनी ये सीरीज, ट्रेलर से तो बहुत दमदार नजर आ रही है. पूरा शो कितना दमदार है, ये 18 अक्टूबर को पता लगेगा, जब 'काला पानी' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement