Advertisement

Kabhi Khushi Kabhie Gham 20 Year: बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, शेयर किया आइकॉनिक वीडियो

सोशल मीडिया पर कभी खुशी कभी गम को लेकर खासा बज क्रिएट किया जा रहा है. टीम की सारी कास्ट अपने आइकॉनिक डायलॉग की क्लिप शेयर करते नजर आ रहे हैं. फैंस के बीच 20 साल पुरानी इस फिल्म की यादें ताजा हो गई हैं.

kKKG 20 Years: जिन्दगी में कुछ बनना हो, हासिल करना हो...... Jibraan Khan ने फिल्म से पुराना क्लिप किया शेयर, ताजा हुईं यादें kKKG 20 Years: जिन्दगी में कुछ बनना हो, हासिल करना हो...... Jibraan Khan ने फिल्म से पुराना क्लिप किया शेयर, ताजा हुईं यादें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • जिब्रान खान ने शेयर की पुरानी क्लिप
  • उस वक्त के चाइल्ड आर्टिस्ट जिब्रान ने दोहराए डायलॉग

कभी खुशी कभी गम फिल्म के 20 साल पूरे होने पर फिल्म के कास्ट कई पुरानी वीडियो और फोटो को लगातार शेयर कर रहे हैं इसी बीच फिल्म के नन्हें क्रिश ने भी इस खुशी में फिल्म से अपना एक वीडियो शेयर किया है जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

एक्टर जिब्रान खान ने कभी खुशी कभी गम फिल्म से एक क्लिप शेयर किया है जिसमें नन्हे कृष नजर आ रहे हैं. आपको याद होगा फिल्म में काजोल और शाहरुख जब अपने छोटे बेटे कृष के स्कूल जाते हैं तब उसी वक्त कृष शाहरुख की उस पुरानी बात को दोहराते हैं जो उन्होंने बचपन में ऋतिक रोशन से कही होती है. उस वक्त कृष का वह किरदार जिब्रान खान ने निभाया था. और 20 साल बाद उन्होंने उसी डायलॉग को दोहराते हुए वीडियो पोस्ट की है.

Advertisement

'83' में Ranveer Singh-Hardy Sandhu ने रीक्रिएट किया मदन लाल का आइकॉनिक सीन, कपिल देव ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

शेयर की हुई वीडियो में जिब्रान ने टीवी पर फिल्म की पुरानी क्लिप चला रखी हैं और वह साथ साथ बोल रहे, जिन्दगी में कुछ बनना हो, कुछ हासिल करना हो, कुछ जीतना हो, तो हमेशा अपने दिल की सुनों, और अगर दिल से भी कोई जवाब न आए, तो अपनी आखें बंद करके अपनी मां और बाबा का नाम लो, फिर देखना तुम हर मंजिल पा सकोगे, हर मुश्किल आसान हो जाएगी, जीत तुम्हारी होगी, सिर्फ तुम्हारी.

इस फिल्म से हुआ कैमरे से प्यार

जिब्रान खान ने कैमरा के प्रति अपने प्यार को बताते हुए लिखा यह वो फिल्म हैं जब मुझे कैमरा से प्यार हुआ साथ ही डायरेक्टर करण जोहर और फिल्म के पूरे कास्ट को धन्यवाद जो उन्होंने मुझे सेट पर मस्ती करने दी.#20YearsOfK3G @dharmamovies

Advertisement

जिब्रान खान ने बचपन में कभी खुशी कभी गम, क्योंकि में झूठ नहीं बोलता, रिश्ते जैसी फिल्मों में भूमिका निभाई है. साथ ही जिब्रान ने विष्णु पुराण नामक टीवी सीरियल में भी काम किया हुआ है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement