Advertisement

कबीर बेदी ने परवीन बॉबी संग रिलेशनशिप पर कहा- 'उसने मुझे बहुत प्यार दिया'

70s में परवीन सबसे दमदार एक्ट्रेस थीं. हाल ही में कबीर बेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान परवीन संग अपने रिश्ते के बारे में खुलासे किए. उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि परवीन संग उनकी एक्वेशन कैसी थी.

परवीन बॉबी और कबीर बेदी परवीन बॉबी और कबीर बेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • कबीर बेदी ने परवीन के बॉयफ्रेंड्स पर की बात
  • परवीन की मेंटल कंडीशन पर भी की बात

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं परवीन बॉबी के रिलेशनशिप के बारे में भला कौन नहीं जानता है. परवीन बॉबी की लाइफ काफी रहस्यमई रही है. एक्ट्रेस अपने हेल्थ इश्यूज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती थीं. उनकी डेथ भी किसी मिस्ट्री से कम नहीं थी. 70s में परवीन सबसे दमदार एक्ट्रेस थीं. हाल ही में कबीर बेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान परवीन संग अपने रिश्ते के बारे में खुलासे किए. उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि परवीन संग उनकी एक्वेशन कैसी थी. 

Advertisement

पिंकविला से बातचीत के दौरान कबीर बेदी ने कहा कि- परवीन काफी सेंसटिव थी और वो बहुत इंटेलिजेंट भी थी. उसके अंदर प्रेम का सागर था. उनके साथ जो कुछ भी हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया. मैं उनके साथ काफी घुलमिल गया था. लेकिन उनकी मानसिक हालत से भी हम वाकिफ थे. जब यूरोप में अपने प्रोजेक्ट Sandokan की मैं सक्सेस को लेकर काफी खुश था तभी परवीन की मेंटल कंडीशन खराब हो रही थी. ये मेरे लिए एक मुश्किल वक्त था. उसी दौर में मैं उनका शुक्रगुजार भी हूं कि मुझे उन्होंने बहुत ज्यादा प्यार दिया.

 

कबीर बेदी ने इंटरव्यू में परवीन के सभी बॉयफ्रेंड्स के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि परवीन बॉबी उनके अलावा महेश भट्ट और डैनी डेन्जोंगपा संग भी रिलेशनशिप में थी. तीनों साल 2005 में परवीन की फ्यूनरल में शामिल हुए थे. कबीर ने कहा कि परवीन उस रिस्पेक्ट को डिजर्व करती थीं. हमने अपने जीवन का एक हिस्सा परवीन संग बिताया और वैसे ही परवीन ने हम सबके जीवन का हिस्सा अपने संग बिताया. हमने उसकी देखभाल की मगर उसे टूटने से बचा नहीं सके.

Advertisement

BB15:'Rakhi Sawant 2 दिन जेल में रह चुकी हैं', देवोलीना के खुलासे पर बोले Salman 'तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है' 

अमिताभ संग सुपरहिट रही जोड़ी

कबीर बेदी ने हाल ही में रिलीज अपनी किताब 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' में परवीन संग अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है. कबीर बेदी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं और अभी भी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में नजर आते हैं. वहीं परवीन बॉबी की बात करें तो वे 70s की सबसे दिलकश एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर और धर्मेंद्र संग कई फिल्मों में काम किया. अमिताभ बच्चन की तो कई सुपरहिट फिल्मों में वे नजर आईं जिसमें अमर अकबर एंथनी, शान, सुहाग, काला पत्थर, दीवार मजबूर और कालिया जैसी मूवीज शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement