Advertisement

'83' के बाद 2011 के वर्ल्ड कप मैच पर बनेगी फिल्म? कबीर खान ने बताया

क्रिकेट और सिनेमा लवर्स 83 के बाद अब 2011 के वर्ल्ड कप मैच पर भी एक शानदार फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म के डायेक्टर कबीर खान सीक्वल्स बनाने में विश्वास नहीं रखते हैं. 

रणवीर सिंह और कबीर खान रणवीर सिंह और कबीर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • क्रिकेट फैंस को अब 83 के सीक्वल का इंतजार
  • 2011 के मैच पर फिल्म बनाने को लेकर कबीर खान ने कहा ये

कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 83 के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म1983 के उस ऐतिहासिक मैच पर बनी है, जब टीम इंडिया ने अपनी शानादर परफॉर्मेंस से क्रिकेट के मैदान में जीत के झंडे गाड़े थे और भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाया था. फिल्म को लेकर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और रिलीज से पहले ही फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. 

Advertisement

क्या 2011 के वर्ल्ड कप मैच पर भी बनेगी फिल्म?

क्रिकेट और सिनेमा लवर्स 83 के बाद अब 2011 के वर्ल्ड कप मैच पर भी एक शानदार फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म के डायेक्टर कबीर खान सीक्वल्स बनाने में विश्वास नहीं रखते हैं. 

83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न 


Bigg Boss में राखी संग लड़ाई को रितेश ने बताया स्ट्रैटेजी, पहली पत्नी के आरोपों पर बोले- किसी के साथ भाग गई थी 

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कबीर खान ने 83 के सीक्वल के बारे में बात की. उन्होंने कहा- फिलहाल मैं अभी तक 83 में ही अटक गया हूं. सीक्वल्स पर आपको मेरे विचार पता हैं. हालांकि, 2011 के वर्ल्ड कप की स्टोरी सीक्वल नहीं होगी. यह अपने आप में ही एक अलग स्टोरी है. लेकिन मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं पूरी तरह से 83 पर फोकस्ड हूं और मैं उस पल का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, जब दुनिया इसे देखे. 

Advertisement

83 को बताया जा रहा है ब्लॉकबस्टर

'83' के रिव्यू भी सामने आ गए हैं. इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है. रणवीर सिंह, फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का. रणवीर और दीपिका के अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement