
काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू इन दिनों खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. काजल अग्रवाल जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में वह अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. अब काजल और गौतम ने एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में काजल अग्रवाल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
काजल ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपना फैमिली पोर्ट्रेट शेयर किया है. इस मोनोक्रोम फोटो में काजल अग्रवाल शर्ट और पेंसिल स्कर्ट पहने टेबल पर बैठी हैं. उनका एक हाथ अपने बंप पर है और वह हंस रही हैं. काजल के बगल में उनके पति गौतम किचलू खड़े उन्हें देख रहे हैं. गौतम के हाथ में कपल की पेट डॉग मिया है. फोटो को शेयर करते हुए काजल ने लिखा, #ThisIsUs. ये फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है.
Shark Tank के Ashneer Grover ने खरीदी 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल, स्टाफ ने किए शॉकिंग खुलासे
2020 में हुई थी कपल की शादी
गौतम किचलू और काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को शादी की थी. कोरोना वायरस की वजह से इस शादी को इंटिमेट सेरेमनी में की थी. इस शादी में दोनों के परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. गौतम और काजल पिछले 7 सालों से दोस्त थे और तीन सालों से वह एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कोरोना के लॉकडाउन में दोनों को समझ आया कि यह जिंदगी साथ बिताना चाहते हैं.
Akshay Kumar नहीं करते 100 दिन से ज्यादा एक फिल्म में काम, बोले 'बजट हिट तो पिक्चर हिट'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो काजल अग्रवाल की फिल्म आचार्य जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में चिरंजीवी, राम चरण और पूजा हेगड़े, काजल संग नजर आएंगे. फिल्म आचार्य, 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल काजल के पास कोई और फिल्म नहीं है. उन्होंने अपने परिवार और प्रेग्नेंसी पर ध्यान देने के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया है.